GA4-314340326 राजेश कच्छप ने गूंगा नाला पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण नहीं होने का मामला विधानसभा में उठाया

राजेश कच्छप ने गूंगा नाला पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण नहीं होने का मामला विधानसभा में उठाया

विधायक राजेश कच्छप 

Angara (Ranchi): खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने बुधवार को विधान सभा में प्रखंड के हाहे-राहे पथ के गूंगा नाला में अभी तक उच्च स्तरीय पुल निर्माण नहीं कराए जाने का मामला उठाया। उन्होंने कहा की वर्ष 2009 में हाहे-राहे पथ का निर्माण कार्य 12 करोड़ 67 लाख रुपए की लागत से निर्माण कार्य किया गया था। इस पथ में गूंगा नाला पर पुल निर्माण होने से अनगड़ा प्रखंड के दो पंचायत बोंगईबेड़ा एवं पैका पंचायत के अतिरिक्त राहे प्रखंड के ग्रामीणों का संपर्क रांची-मुरी मार्ग से नहीं होने से परेशानी होती है। इसके जबाब में बताया गया की उक्त पथ के पांचवें किलोमीटर में स्थित गूंगा नाला पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण प्रस्तावित है। इसके लिए भू-अर्जन कार्य के लिए प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। जो प्रक्रियाधीन है। इसके अतिरिक्त पथ के रेखांकन में रेल मार्ग अवस्थित है। उच्च स्तरीय पुल के साथ इसमें आरओबी(रेलवे ओवर ब्रिज) की आवश्यकता है। इसके लिए रेलवे से अनुमोदन प्रक्रियाधीन है।

Rajesh Kachhap raised the issue of non-construction of high level bridge over Gunga Nala in the Vidhansabha

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم