GA4-314340326 अनगड़ा में सूरत एक्सप्रेस की जनरल बोगी से गिरा रांची का युवक, अगले दिन मोबाइल लोकेशन से मिला शव

अनगड़ा में सूरत एक्सप्रेस की जनरल बोगी से गिरा रांची का युवक, अगले दिन मोबाइल लोकेशन से मिला शव

गूंगा नाला से राहुल यादव के शव को निकालते लोग।
Angara (Ranchi): जोन्हा रेलवे स्टेशन के पास शनिवार की रात को चलती ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। रविवार को उसके मोबाइल लोकेशन के आधार पर शव की तलाश की गई। दरअसल, रांची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर स्थित बजरंग तेल मिल के पास रहने वाला राहुल यादव (20 साल) अपने दोस्त शिवनंदन शर्मा के साथ आसनसोल से रांची लौटने के सूरत एक्सप्रेस में सवार हुआ था। दोनों दोस्त ट्रेन के जेनरल बोगी में सफर कर रहे थे। पैसेंजर्स से बोगी ठसाठस भरी हुई थी, मजबूरन दोनों दोस्त ट्रेन के दरवाजे पर खड़े थे। 

रात 11 बजे हुई दुर्घटना 

 सूरत एक्सप्रेस पूरी रफ्तार में थी। रात के करीब 11 बज रहे थे। जोन्हा स्टेशन पार करने के बाद जीदू पुल पार कर रही थी कि अचानक झटका लगा और राहुल बिजली के खंभे से टकरा कर ट्रेन से नीचे गिर गया। इसके बाद वह पुल के नीचे जा गिरा। रात और अंधेरा होने के कारण उसका कोई अता-पता नहीं चला।  शिवनंदन शर्मा ने घटना की जानकारी रांची रेलवे स्टेशन पर दी। 

यदि तत्काल मदद मिलती तो बच सकती थी जान 

मृतक राहुल यादव 
रविवार को राहुल के मोबाइल फोन के लोकेशन के आधार पर उसका शव जोन्हा रेलवे स्टेशन के समीप जीदू में गूंगा नाला के पास पड़ा मिला। अनगड़ा थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार ने बताया कि युवक की मौत ट्रेन से गिरने के कारण हुई है। शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले पर अनगड़ा थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है। दूसरी ओर, कुछ यात्रियों का कहना है कि यदि तत्काल राहुल को मदद मिल जाती और उसे ढ़ूंढ़ कर अस्पताल पहुंचा दिया जाता तो जान बच सकती थी।

Ranchi youth fell from general bogie of Surat Express in Angara, dead body found from mobile location the next day

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم