पकड़े गए तीनों खस्सी चोरी। |
Anup Mahto / Silli (Ranchi) : होली करीब आते ही राजधानी रांची के ग्रामीण क्षेत्रों में खस्सी-बकरी की चोरी बढ़ रही है। चोर वजाप्ता कार और बाइक से खस्सी-बकरी चुराने आ रहे हैं। अभी दो दिन पहले ही टाटीसिलवे में ग्रामीणों ने खदेड़ एक कार को पकड़ा था, उस चोरी के छह खस्सी लदे हुए थे। यह मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि रविवार को फिर सिल्ली प्रखंड में खस्सी चोरी की घटना घट गई। प्रखंड के बुढ़ाम में ग्रामीणों ने चोरी के खस्सी के साथ तीन चोरों पकड़ा। तीनों की पिटाई करने के बाद लोगों ने उन्हें सिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया है।
बंगाल से आए थे चोरी करने
ग्रामीणों के मुताबिक, तीनों चोर रांची-पुरुलिया मेन रोड पर जिनतीपीड़ी के पास से एक खस्सी को पकड़कर सीबीजेड मोटरसाइकिल पर लाद कर सिल्ली की ओर भाग रहे थे। लेकिन, एक हाइवा चालक ने उन्हें खस्सी पकड़ते देख लिया था। उसने तुरंत फोन करके ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। ग्रामीणों ने बुढ़ाम के पास तीनों को खस्सी के साथ पकड़ लिया। इधर, सिल्ली थाना प्रभारी आकाशदीप ने बताया कि खस्सी चुराकर भाग रहे अरुण पासी पिता द्वारिका पासी, साहिल पासी पिता संजय पासी व रोशन मोदी पिता संतोष मोदी तीनों ग्राम गांधो बाजार, थाना-आरसा जिला- पुरुलिया पश्चिम बंगाल के रहनेवाले हैं। ये लोग गुलगुलिया परिवार के हैं। इनके विरुद्ध चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गई है। इन्हें जेल दिया जाएगा।
वीडियो में देखें चोरों के साथ क्या किया गया
यभी पढ़ें : कार से भाग रहे खस्सी चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ा, जमकर की धुनाई, देखें वीडियो
Thieves who were running away after stealing goat were caught by the villagers in Silli, see what was the punishment
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.