GA4-314340326 अनगड़ा में होली को लेकर हो रही शांति समिति की बैठक में हंगामा

अनगड़ा में होली को लेकर हो रही शांति समिति की बैठक में हंगामा

बैठक में शामिल सिल्ली डीएसपी, जैलेंद्र कुमार व अन्य।

डीएसपी और भाजपा नेता जैलेंद्र कुमार ने मामले को संभाला   

Angara (Ranchi) : अनगड़ा थाना परिसर में गुरुवार (2 मार्च) को हुई शांति समिति की बैठक में जमकर हंगामा हुआ। होली को लेकर बुलाई गई इस बैठक में सिल्ली डीएसपी ख्रीस्टोफर केरकेट्‌टा, अनगड़ा प्रमुख दीपा उरांव, अनगड़ा इंस्पेक्टर नीरज कुमार, भाजपा नेता जैलेंद्र कुमार, विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र मुंडा, सांसद प्रतिनिधि कामेश्वर, शिक्षाविद् डॉ. रिझू नायक आदि शामिल थे। होली भाईचारे के साथ मनाने को लेकर चर्चा चल ही रही थी कि कुछ लोगों ने पेयजल, बिजली, रोड सहित अन्य समस्याओं के समाधान पर जनप्रतिनिधियों व अफसरों का ध्यान दिलाया। इसी बीच अनगड़ा सीओ पुष्पक रजक बैठक में पहुंचे। भाजपा नेता रामनाथ महतो, अजय कुमार महतो आदि ने अंचल कार्यालय में भू-राजस्व से जुड़ीं समस्याओं पर उनका ध्यान आकृष्ट कराया। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया। सीओ बोले- मेरे ऑफिस में भू-राजस्व से संबंधित समस्याओं के समाधान को लेकर कभी भी मिला जा सकता है। शांति समिति की बैठक में सिर्फ विधि-व्यवस्था पर चर्चा होनी चाहिए। जबकि रामनाथ महतो व अजय महतो का कहना था कि मामूली प्लॉट इंट्री के लिए बार-बार अंचल कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है। इस वाद-विवाद के बीच कई लोग उठकर जाने लगे। 

शांति समिति की बैठक में विकास के मुद्दों पर भी होती रही है चर्चा 

बाद में डीएसपी व जैलेंद्र कुमार के समझाने पर मामला शांत हुआ। जैलेंद्र कुमार ने कहा कि शांति समिति की बैठक में विकास सहित अन्य मुददों पर भी चर्चा होती रही है। यह जनता की समस्याओं को रखने का एक उचित माध्यम है। इसलिए, इसमें सभी विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य होनी चाहिए। इस मौके पर वीरेन्द्र सिंह भोगता, परवेज खान, भाजपा नेता जाकिर खान, राजन प्रसाद सिंह, मनोज भटटाचार्य, जगेश्वर महतो, अघनू महतो, रब्बानी राज, सिकंदर अंसारी, धर्मनाथ रजवार, बुधराम बेदिया, अब्दुल इमाम अंसारी, मुमताज खान सहित अन्य उपस्थित थे। 

वीडियो में देखिए बैठक में क्यों हुआ हंगामा



Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم