GA4-314340326 उषा मार्टिन विवि: एग्रीकल्चर की स्टूडेंट शिल्पी व कंप्यूटर के छात्र हर्ष बने चैंपियन

उषा मार्टिन विवि: एग्रीकल्चर की स्टूडेंट शिल्पी व कंप्यूटर के छात्र हर्ष बने चैंपियन

 

खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करतीं वीसी प्रो. मधुलिका कौशिक।
Angara (Ranchi): उषा मार्टिन विश्वविद्यालय (UMU) में चल रहे चार दिवसीय वार्षिक खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव ‘ऊष्मा 23’ में मंगलवार को विभिन्न प्रकार के स्पोर्टस इवेंट का फाइनल मैच खेला गया। सभी विजेताओं को  फाइनल समारोह में 23 मार्च को पुरस्कृत किया जाएगा। आज के समारोह के मुख्य अतिथि विवि की वाइस चांसलर प्रो. मधुलिका कौशिक थी। प्रो. कौशिक ने कहा कि खेलकूद से हमारे जीवन में मानसिक व शारीरिक बदलाव आते है। एक तरफ शरीर स्वस्थ रहता है तो दूसरी तरफ मानसिक रूप से मजबूत होते है। कहा कि विवि अध्ययनरत विद्यार्थियों का ज्ञान के साथ साथ इनकी छिपी हुई प्रतिभा को सामने लाने का एक मंच है। इस मौके पर रजिस्ट्रार डा. अनिल कुमार मिश्रा, डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. लीना श्रीवास्तव, सीओई डा. विनय कुमार सिंह, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. शर्मिष्ठा, खेल प्रभारी तनीजर मुंडा, समन्वयक अभिषेक पांडेय, शुभ्रा शेखर, चन्द्रभूषण, रेणु लाल, प्रिया पल्लवी आदि उपस्थित थे।

शतरंज की प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेतीं छात्राएं।

   बैडमिंटन में मैनेजमेंट के स्टूडेंट्स का दबदबा 

शतरंज में छात्रा ग्रुप में प्रथम स्थान एग्रीकल्चर विभाग की शिल्पी एवं छात्रों के ग्रुप में कंप्यूटर विभाग के हर्ष चैंपियन बने। कैरम में छात्राओं में प्रथम स्थान इंजीनियरिंग विभाग की रूचि और अनिष्का, एवं छात्रों में फार्मेसी विभाग के सैदू और अंकित ने हासिल किया, वॉलीबॉल में कंप्यूटर विभाग के छात्रों ने इंजीनियरिंग विभाग को हराकर प्रथम स्थान हासिल किया। बैडमिंटन में मैनेजमेंट विभाग के छात्र एवं छात्राओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

   परीक्षा नियंत्रक ने बताई UMU से कैसे हो बदलाव 

उषा मार्टिन विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनय कुमार सिंह बताते है, उषा मार्टिन विवि के अनगड़ा में स्थापित होने से यहां का शैक्षणिक, आर्थिक व सामाजिक माहौल पूरी तरह से बदल गया है। कोरोना काल में मात्र दो साल के अंदर विवि बनकर तैयार हो गया। विवि के खुल जाने से आसपास के शैक्षणिक माहौल में परिर्वतन आया है। अनेक गरीब बच्चों को विभिन्न पाठयक्रम में विशेष छात्रवृति देकर पढ़ाया जा रहा है। साथ ही काफी संख्या में स्थानीय बेराजगार युवकों को गार्ड, स्वीपर, कलर्क, ड्राइवर सहित अन्य विभागों में नौकरी दी गई है। 

पूर्व मुखिया बोले-UMU से स्थानीय लोगों को मिला रोजगार 

अनगड़ा के पूर्व मुखिया व समाजसेवी मधुसूदन मुण्डा बताते है, विवि परिसर के आसपास के करीब पांच किमी क्षेत्र में संस्कृति खूब फल-फूल रही है। खाने-पीने के चीजों की बिक्री अचानक से बढ़ गई। कई प्रकार के रोजगार कर स्थानीय सैकड़ों परिवारों की आय बढ़ गई है। इससे क्षेत्र से बेरोजगारी काफी हद तक दूर हो गई। सबसे बड़ी बात शिक्षा का बेहतर माहौल स्थापित हुआ है। इससे एक दूसरे को देखकर बच्चें पढ़ने के लिए प्रेरित हो रहे है। उषा मार्टिन ने क्षेत्र में एजुकेशन कल्चर का स्थापित कर दिया।

  Usha Martin University: Agriculture student Shilpi and computer student Harsh became champions


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم