 |
दीप जलाकर समारोह का शुभारंभ करतीं प्रिंसिपल किरण यादव। |
Kanke (Ranchi): डीएवी नीरजा सहाय कांके का 20 वां स्थापना दिवस गुरुवार की सुबह मनाया गया। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल किरण यादव सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं ने हवन किया। इसके पश्चात स्टूडेंट्स के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। प्रिंसिपल किरण यादव ने कहा कि इस स्कूल के द्वारा सैकड़ों छात्र छात्राओं ने अच्छी शिक्षा हासिल कर स्वयं और स्कूल का मान बढ़ाया है। उन्होंने शिक्षण के क्षेत्र में गुणवत्ता को उच्चतम स्तर पर ले जाने के अपने संकल्प को दोहराया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय की स्थापना में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले लोगों का स्मरण कर उनके प्रति अपना आभार व्यक्त किया।
DAV Neerja Sahay's 20th foundation day celebrated / Kanke / Ranchi / Jharkhand
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.