GA4-314340326 कांके में डालसा ने चलाया डोर-टू-डोर कैंपेन

कांके में डालसा ने चलाया डोर-टू-डोर कैंपेन

जागरूकता कार्यक्रम चलाते डालसा के सदस्य।
Kanke (Ranchi): जिला विधिक सेवा प्राधिकार (DLSA), रांची के निर्देश पर कांके प्रखंड के विभिन्न गांवों कदमा, सुकुरहुटू और गारू में डोर-टू-डोर जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। डालसा द्वारा चलाई जा रहीं विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। ग्रामीणों को डालसा में लोक अदालत में मामलों की सुनवाई, पारिवारिक झगड़े, बैंक लोन से संबंधित विवाद निपटारा,बिजली बिल भुगतान संबंधी मामलों, जायदाद संबंधी विवाद का निपटारे के लिया निःशुल्क वकील की व्यवस्था आदि की जानकारी दी गई। कदमा गांव में दो निःशक्तों की पहचान भी की गई। उनको सरकारी योजनाओं से जोड़ने की पहल की बात भी कही। इस मौके पर पैनल लॉयर बीरेंद्र प्रताप, पीएलवी ज्योत्सना गोराई, राजेंद्र महतो,जमील अख्तर,बबिता कुमारी,संगीता देवी और फुलेश्वरी देवी मौजूद थे।

Dalsa started door-to-door campaign in Kanke / Ranchi / Jharkhand 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم