GA4-314340326 दो हजार कमाने की उम्मीद में होटल संचालक को लगा तीन हजार रुपए का चूना, जानिए पूरा मामला

दो हजार कमाने की उम्मीद में होटल संचालक को लगा तीन हजार रुपए का चूना, जानिए पूरा मामला

Dakra (Ranchi): साइबर अपराधी रोज-रोज ठगी का अपना तरीका बदलते रहते हैं, ताकि उन पर किसी को संदेह हो और वे भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बनाते रहें। नया मामला है राजेश का। राजेश डकरा में एक छोटा सा होटल चलाते हैं। मंगलवार की सुबह 9 बजे उनके मोबाइल पर  8822685078 नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा- मैं CISF का जवान बोल रहा हूं।  मुझे 50 सिंघाड़ा, 50 धुसका और 50 पीस कचरी चाहिए, दोपहर तक बना देना। ऑर्डर मुताबिक राजेश ने सारा सामान तैयार कर फोन कर अगले से कहा- साहब आपका समान तैयार हो गया है।

आप भूलकर भी ऐसी गलती न कीजिएगा....

जवाब में साइबर ठग ने कहा- बिल बनाकर मुझे वाट्सएप कर दो। राजेश ने 2100 रुपए का बिल भेज दिया। इसके बाद 0870010209 से कॉल कर ठग बोला- पांच हजार रुपए का चेक भेज रहे हैं, तुम मेरा कमीशन तीन हजार रुपए मुझे भेज दो, मैं अपना बार कोड तुम्हें वाट्सएप कर रहा हूं। राजेश उसके झांसे में आ गया और उसे UPI के जरिए उसके दिए बार कोड को स्कैन कर के तीन रुपए दे दिया। एक घंटा बाद ठग ने दोबारा फोन कर कहा- 3 हजार और भेज दो 8 हजार का चेक मेरा एक साथी लेकर आपके पास गया है। इस बार राजेश को शक हुआ कि वह किसी ठग के फेर में फंस गया है। इसके बाद जिस नंबर से ठग ने फोन किया था, उस पर फोन करके राजेश ने अपना पैसा वापस मांगा, तो वह मोबाइल फोन बंद बताने लगा। बाद में होटल संचालक राजेश ने स्थानीय सीआईएसएफ कैंप में जाकर पता किया, तो पता चला कि जिस नंबर से कॉल आया था, वह नंबर किसी जवान का नहीं है।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم