GA4-314340326
जैलेन्द्र कुमार ने कडरू टोली में बजरंग बली मंदिर निर्माण की रखी आधारशिला
जैलेन्द्र कुमार ने कडरू टोली में बजरंग बली मंदिर निर्माण की रखी आधारशिला
NovbhaskarHundrufall0
मंदिर निर्माण की आधारशिला रखते जैलेन्द्र कुमार
Angara(Ranchi) बीसा के कडरू टोली में गुरूवार को बजरंग बली मंदिर निर्माण की आधार शिला रखी गई। मुख्य अतिथि भाजपा नेता जैलेन्द्र कुमार व अमरनाथ चौधरी ने मंदिर निर्माण का भूमि पूजन किया। पूजन कार्य दिंगबर दास गोस्वामी ने कराया। मौके पर मंदिर निर्माण समिति के द्वारा जैलेन्द्र कुमार के अवतरण दिवस के मौके पर भंडारा का आयोजन किया गया। जैलेंद्र कुमार ने कहा कि भव्य बजरंग बली मंदिर का निर्माण जन सहयोग से कराया जाएगा। कहा कि जनजाति समाज आर्थिक अभाव के चलते मंदिर नही बना पा रहे थे। लेकिन 2014 के बाद से मोदी सरकार की कई कल्याणकारी योजनाओं के कारण गरीबों की आर्थिक मजबूत हुई है। यही कारण है कि आज हर जनजाति गांव में मंदिर निर्माण हो रहा है तो समाज के लिए अच्छा संदेश है। इस अवसर पर मुखिया मंजोती देवी, शांति मुंडा, सत्यदेव मुंडा, संजय भोगता, बरतु भोगता, मंगल भोगता सहित अन्य उपस्थित थे।
Post a Comment
please do not enter any spam link in the comment box.
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.