 |
झंडा बदली में शामिल सरना श्रद्धालु |
Angara (Ranchi) बुकी सरना में मंगलवार को 18वां झंडाबदली कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मौके पर सरना प्रार्थना सभा सह धर्म संगोष्ठी भी हुआ। आयोजन आदर्श सरना प्रार्थना सभा बुकी-ब्लौरा, रेशम बनादाग ने की। मुख्य अतिथि समाजसेवी मंजू टोप्पो थी। पाहन राजेश पाहन ने सरना विधि-विधान से पूजा अर्चना कर झंडा की बदली की। प्रसाद का वितरण हुआ। संचालन दीनबंधु उरांव व तुलसी उरांव ने की। मंजू टोप्पो ने कहा कि प्रार्थना सभा के माध्यम से आदिवासी समाज में अनेक सामाजिक, आर्थिक व सांस्कृतिक बदलाव आया है। आदिवासी जीवन पद्धति सभी जीवन पद्धति का मूल आधार है। हम अपने पूर्वजों के दिये जीवन पद्धति का अनुसरण कर स्वयं व समाज को स्वस्थ रख सकते है। इस मौके पर मुख्य रूप से कुंज किशोर उरांव, ग्रामप्रधान शिशु उरांव, बुधनी कच्छप, कुमारी रूपन टोप्पो, सुरेश उरांव, प्रकाश उरांव, परनो उरांव, अभिषेक तिर्की, निशा तिर्की, कबीर मिंज, लखी मिंज, हेमलाल मुण्डा, रेनिका बांडो, नटराज उरांव, जितनी देवी, ललित उरांव, संजय उरांव, विचो उरांव, सोहराय बेदिया, बिनोद उरांव, महादेव उरांव, राममोहन बेदिया सहित अन्य उपस्थित थे।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.