GA4-314340326 सूंडी समाज ने कहा सूंडी जाति अनुसूचित जाति की सूची में शामिल हो

सूंडी समाज ने कहा सूंडी जाति अनुसूचित जाति की सूची में शामिल हो

 

जोन्हा में सूंडी समाज की बैठक में शामिल लोग
angara(ranchi) अनगड़ा। जोन्हा में पांच परगना सूंडी संघ की सोमवार को हुई बैठक में सरकार से सूंडी समाज को बंगाल की तर्ज पर अनुसूचित जाति की सूची में शामिल करने की हुई मांग। अध्यक्षता गिरजा साहू व संचालन सीताराम साहू ने किया। बैठक में सांगठनिक मजबूती पर चर्चा किया गया। निर्णय हुआ कि संगठन में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित हो। साथ ही नारी उत्पीड़न, दहेज प्रथा को समाप्त करने, आर्थिक रूप से कमजोर लड़की का समाज के सहयोग से आदर्श विवाह कराने पर बल दिया गया। राज्य सरकार से पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग किया गया। साथ ही बंगाल की तर्ज पर सुंडी समाज को अनूसूचित जाति की सूची में सूचीबद्ध करने की मांग की गई। बैठक में संघ के संस्थापक वीरेंद्र साहू, अजीत साहू, राजन साहू, निर्मल साहू, राधेश्याम साहू, संजय भगत, जगबन्धु साहु, मनोज साहु, बलराम साहू, आशीष साहू, संतोष साहू, ब्रजेश साहू, बबलू साहू, कृष्णा मुरारी साहू, सूरज साहू, सुलोचना देवी, शकुन्तला देवी, प्रतीमा देवी, वसंत साहू, प्रदीप साहू, विकास साहू, दिलीप साहू, अनूप साहू, श्रीधर साहू, सुजीत साहू, दीपक साहू सहित अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم