GA4-314340326 कांग्रेस के दिग्गज नेता एके एंटनी के पुत्र अनिल भाजपा में शामिल, केरल में पार्टी को मिलेगी ताकत

कांग्रेस के दिग्गज नेता एके एंटनी के पुत्र अनिल भाजपा में शामिल, केरल में पार्टी को मिलेगी ताकत

बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री से उपजे विवाद के बाद जनवरी में कांग्रेस से दे दिया था इस्तीफा 


New Delhi: केरल में भाजपा को गुरुवार को एक बड़ा चेहरा और राजनीतिक पृष्ठभूमि वाला युवा नेता मिला। भाजपा केरल में इसे बड़ी उपलब्धि के तौर पर देख रही है। दरअसल यह युवा नेता कोई और नहीं, बल्कि कांग्रेस के दिग्गज नेता, केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी के पुत्र अनिल एंटनी हैं। अनिल एंटोनी ने गुरुवार को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, वी मुरलीधरन, केरल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हो गए। वे इससे पहले केरल कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम के पूर्व संयोजक थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बीबीसी द्वारा बनाई गई डॉक्युमेंट्री से उपजे विवाद के बाद जनवरी में उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी थी। पीयूष गोयल, वी मुरलीधरन और सुरेंद्रन ने आज एक औपचारिक कार्यक्रम में पूर्व कांग्रेस नेता का भाजपा में स्वागत किया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि अनिल एंटनी का भाजपा में स्‍वागत है। उन्‍होंने कहा कि अनिल एंटनी एक बहुआयामी व्यक्तित्व हैं। उनके विचार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों के समान हैं। 

अनिल बोले-राष्ट्र निर्माण में पीएम मोदी का सहयोग मेरी जिम्मेदारी 

अनिल एंटनी ने हिंदी में कहा कि मैं पीएम नरेंद्र मोदी से प्रभावित हूं, राष्‍ट्र निर्माण में उनका सहयोग करना मेरी जिम्‍मेदारी है। उन्‍होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के पास अगले 25 साल में देश को विकसित देश बनाने के लिए एक विजन है। एक भारतीय युवा होने के नाते मुझे ऐसा लगता है कि यह मेरी जिम्मेदारी और कर्तव्य है कि मैं प्रधानमंत्री के राष्ट्र निर्माण और राष्ट्रीय एकता के दृष्टिकोण में अपना योगदान दूं। 

एंटनी बोले- अनिल के फैसले से आहत हूं

बेटे के भाजपा में शामिल होने के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में एके एंटनी बोले- अनिल के फैसले से आहत हूं। मेरे लिए यह काफी तकलीफदेह है। अनिल ने गलत निर्णय लिया है। मैंने अपने बेटे को देश के लिए काम करना सिखाया। भाजपा ऐसी पार्टी है, जो हमारे देश के धर्मनिरपेक्ष तानेबाने को खत्म करने की कोशिश कर रही है। मैं आखिरी सांस तक कांग्रेस में रहूंगा और भाजपा की विचारधारा के खिलाफ लड़ता रहूंगा।

congress leader ak antonys son anil joins BJP party will gain strength in Kerala

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم