GA4-314340326 मांडर में फिर जेवर व्यवसायी को अपराधियों ने बनाया निशाना, चोर सीसीटीवी में कैद

मांडर में फिर जेवर व्यवसायी को अपराधियों ने बनाया निशाना, चोर सीसीटीवी में कैद

सीसीटीवी में कैद चोर की तस्वीर।
Mandar (Ranchi): मांडर थाना गेट से महज 10 कदम की दूरी पर रविवार को एक बार फिर अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी बासुदेव सोनी की बाइक की डिक्की से तीन लाख रुपए से अधिक के सोने-चांदी के जेवर उड़ा लिए। NH-75 पर स्थित ज्योति मेडिको के सामने से एक साल के भीतर एक ही जेवर व्यवसायी से दूसरी बार उसी अंदाज में रविवार की शाम को अपराधियों ने बाइक की डिक्की से जेवरात उड़ाकर पुलिस को खुली चुनौती दी है। घटना शाम के करीब साढ़े 6 बजे की है। चान्हो थाना क्षेत्र के चोरेया गांव निवासी  जेवर व्यवसायी वासुदेव सोनी की  मांडर में ही अंबिका ज्वेलर्स नामक सोने चांदी की दुकान है। इसके आलावा बासुदेव सोनी साप्ताहिक बाजारों में दुकान लगा कर जेवर बेचने का काम करते हैं ,और रविवार को वे मांडर स्थित साप्ताहिक हाट से जेवर बेच कर अपने बेटे नीरज सोनी के साथ घर लौट रहे थे। दुकान बंदकर सोने चांदी का जेवर एक प्लास्टिक की थैला में डाला व उसे बाइक की डिक्की में रखने के बाद मांडर थाना के सामने  दवा लेने के लिये रुका। बासुदेव ने अपने बेटे को बाइक के पास ही रहने को कह कर खुद दवा लेने दुकान में चले गए। इसी दौरान उनका बेटा नीरज अपने पिता को कुछ कहने के लिए जैसे ही दुकान की ओर बढा,तभी घात लगाकर बैठा एक युवक उनकी बाइक के समीप आया और बाइक की डिक्की खोलकर जेवर रखे प्लास्टिक की  थैले को निकाल लिया और कुछ दूरी में सड़क पर पहले से ही इंतजार कर रहे दूसरे साथी की  बाइक में बैठकर फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डिक्की से जेवर रखा थैला निकालकर भाग रहे अपराधी को देखकर कुछ महिलाओं ने शोर भी मचाया, लेकिन इससे पहले अपराधी रांची की ओर भाग निकले।

गत वर्ष भी इसी तरह उड़ाए थे गहने 

ज्ञात हो कि पिछले साल 28 जून को  ठीक इसी अंदाज में इसी जगह से बासुदेव प्रसाद के ही बाइक की  डिक्की में रखे करीब 10 लाख के जेवर अपराधियों ने उड़ा लिया था। इसके साथ ही   21 मई 2022 को इसी अंदाज में इसी जगह से अपराधियों ने चोरेया निवासी मांडर कालेज के प्रोफेसर राम कुंवर साहू की बाइक की डिक्की खोल पांच लाख रुपए उड़ा लिए थे। रविवार को एक बार फिर से इसी स्थान में पुराने अंदाज में चोरी की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विनय कुमार यादव सहित मांडर पुलिस चारो दिशा में छापेमारी और जांच पड़ताल शुरू कर दिया। साथ ही, घटना स्थल के निकट स्थित दुकानों का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

वीडियो में देखिए कैसे की चोरी ...


यह भी पढ़ें: मांडर में बाइक की डिक्की से 10 लाख के जेवर उड़ाए


Criminals again targeted jewelry businessman in Mandar, thief captured in CCTV Ranchi Jharkhand 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم