GA4-314340326 अनुदान पर 107 आदिवासी लाभुक को मिला पशुधन

अनुदान पर 107 आदिवासी लाभुक को मिला पशुधन

लाभुक को दिया गया पशुधन
 Angara (Ranchi)  अनगड़ा प्रखंड मुख्यालय मैदान में रविवार को 12 पंचायतों टाटी, जोन्हा, सुरसू, बरवादाग, नवागढ़, कुच्चू, पैका, हेसातू, अनगड़ा, गेतलसूद, चतरा, हेसल पंचायत के 107 लाभुकों के बीच मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत विभिन्न पशुओं का वितरण किया गया। कल्याण विभाग के द्वारा शतप्रतिशत अनुदान पर आदिवासी लाभुकों को पशुधन दिया गया। वितरण मुख्य अतिथि अनगड़ा प्रमुख दीपा उरांव, विशिष्ट अतिथि उपप्रमुख जयपाल हजाम व टाटी मुखिया रामानंद बेदिया ने की। 

टाटी मुखिया रामानंद बेदिया
टाटी मुखिया रामानंद बेदिया ने बताया कि आदिवासी समाज के लोगों का आर्थिक उन्नयन करने को लेकर शतप्रतिशत अनुदान पर पशुधन का वितरण किया गया है। इस पशुधन का उपयोग कर आदिवासी समाज आर्थिक रूप से सबल बन सकेगा। इसके लिए ईमानदारी से काम करने की जरूरत है। इस अवसर पर कल्याण पदाधिकारी संतोष कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।  55 लाभुक को बकरी सेट, 15 लाभुक को बतख सेट, 25 लाभुक को सुकर सेट, 6 लाभुक को ब्यालर मुर्गा सेट और 6 लाभुक को बैकयार्ड लीयर कुकुट सेट दिया गया। एक बकरी सेट में एक बकरा व चार बकरी, सुकर सेट में एक नर व चार मादा सूकर, बतख में 15 पीस, व बायलर मुर्गा में पचास चूजा शामिल है।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم