GA4-314340326 रामदगा में खराब टंकी को बदला गया, पेयजल आपूर्ति शुरू

रामदगा में खराब टंकी को बदला गया, पेयजल आपूर्ति शुरू

 

पेयजल टंकी बदलवाते सिरका मुखिया रौशनलाल मुण्डा
Angara (Ranchi) सिरका पंचायत के रामदगा में बुधवार को फट गये पेयजल टंकी की जगह नया टंकी लगाया गया। भीषण गरमी में पेयजल आपूर्ति शुरू कर दी गई। सिरका के युवा मुखिया आजसू के जिला प्रवक्ता रौशनलाल मुण्डा के प्रयास से पानी टंकी को बदला गया। पिछले दिनों जलमीनार का पानी टंकी फट गया था। इससे रामदगा गांव में पेयजल आपूर्ति ठप्प थी। पेयजल आपूर्ति नही होने से गरमी में लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। नया पेयजल टंकी लगातार पेयजल आपूर्ति शुरू कर दी गई।  रौशनलाल मुण्डा बताते है, जिस उम्मीद व विश्वास के साथ पंचायत की जनता में मुझे अपना सेवक बनाया है उसपर खड़ा उतरने का प्रयास कर रहे है। गरमी के दिनों में लोग पेयजल की समस्या से जूझे यह ठीक नही है। जैसे ही इसकी सूचना मिली तत्काल टंकी को बदलवाकर पेयजल आपूर्ति शुरू करवा दिया।  इधर गांव में पेयजल आपूर्ति शुरू होने से ग्रामीण खुश है। इस अवसर पर वार्ड सदस्य पुष्पा मुंडा, राजेंद्र गोस्वामी, ग्राम प्रधान शिवा मुंडा, जगेश्वर महतो, सोनू बेदिया, अनूज गोस्वामी आदि उपस्थित थे। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم