GA4-314340326 सीआईपी व चाइल्ड फंड इंडिया के बीच हुआ एमओयू

सीआईपी व चाइल्ड फंड इंडिया के बीच हुआ एमओयू

एमओयू के अवसर पर मौजूद सीआईपी तथा चाइल्ड फंड इंडिया के पदाधिकारी।
 KANKE(Ranchi)। सीआईपी और चाइल्ड फंड इंडिया के बीच शुक्रवार को एक एमओयू किया गया। दोनों मिलकर जरूरतमंद बच्चों और किशोरों की मदद करेंगे। इसके तहत बच्चों और उनकी देखभाल करने वालों के मेंटल हेल्थ से जुड़े मामलों में सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। एमओयू पर सीआईपी निदेशक डॉक्टर बी दास और चाइल्ड फंड इंडिया के बोर्ड सदस्य राजेश रंजन सिंह ने हस्ताक्षर किया। चाइल्ड फंड इंडिया अपने संस्था के द्वारा हाशिए पर खड़े जरूरतमंद बच्चों के उत्थान के लिए कार्य करता है। अब वह अपने कार्य में उन बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम को जो सीआईपी के विशेषज्ञों द्वारा तैयार किए जाएंगे के मॉड्यूल के अनुरूप समावेशित करेगा। डॉक्टर बी दास ने कहा कि इस संस्था के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य संबंधी जरूरत वाले एक बड़े वर्ग के बच्चों तक पहुंचने में सहायता मिलेगी। इस मौके पर प्रोफेसर डॉक्टर निशांत गोयल, डॉ. अविनाश शर्मा, डॉ. दीपांजन भट्टाचार्जी, प्रो. रॉय चौधरी, डॉक्टर मधुमिता भट्टाचार्य, प्रकृति सिन्हा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم