GA4-314340326 कुरमी जाति को अजजा में शामिल करने की मांग को लेकर राष्ट्रपति से मिला प्रतिनिधिमंडल

कुरमी जाति को अजजा में शामिल करने की मांग को लेकर राष्ट्रपति से मिला प्रतिनिधिमंडल

राष्ट्रपति से मिलता प्रतिनिधिमंडल
angara(ranchi)  कुरमी समाज का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को राजभवन में राष्ट्रपति द्रोपदी मुरमू से मिला। इसका नेतृत्व शीतल ओहदार कर रहे थे कुरमी समाज ने राष्ट्रपति को कुड़मी /कुरमी जनजाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने, कुड़माली भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने, प्रथम स्वतंत्रता सेनानी शहीद रघुनाथ महतो को शहीद का दर्जा देकर जीवनी को एनसीईआरटी सिलेबस में शामिल करने की मांग को लेकर मांगपत्र सौंपा गया। राष्ट्रपति ने इन मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में हरमोहन महतो, सपन कुमार महतो, सखीचंद महतो और कन्हाई महतो शामिल थे। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم