GA4-314340326 उषा मार्टिन विवि दीक्षांत समारोह में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने 18 गोल्ड मेडलिस्ट को किया सम्मानित

उषा मार्टिन विवि दीक्षांत समारोह में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने 18 गोल्ड मेडलिस्ट को किया सम्मानित

दीक्षांत समारोह का उदघाटन करते राज्यपाल
Angara (Ranchi)  उषा मार्टिन विवि का पहला दीक्षांत समारोह में गुरूवार को संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन व विशिष्ट अतिथि, उषा मार्टिन विवि के कुलाधिपति सह पूर्व झारखंड के प्रथम राज्यपाल प्रभात कुमार, प्रो-वीसी प्रो. मधुलिका कौशिक थे। अध्यक्षता विवि के संस्थापक चेयरमैन हेमंत गोयल ने की। राज्यपाल सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्जविलत कर समारोह का उदघाटन किया। राज्यपाल ने विभिन्न विषयों के 18 स्नातकोत्तर के छात्रों को गोल्ड मेडल सहित कुल 577 छात्रों को डिग्री प्रदान की गई। प्रख्यात गणितज्ञ और सुपर-30 के संस्थापक डा. आनंद कुमार को व उषा मार्टिन फैक्टरी के मालिक बसंत झावर को पीएचडी की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। प्रो-वीसी प्रो. मधुलिका कौशिक ने विवि का वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत किया। इस अवसर पर कुलसचिव डा. अनिल कुमार मिश्रा, परीक्षा नियंत्रक डा. विनय कुमार सिंह, डा. लीना श्रीवास्तव, ऋषिराज महाराज, डीन आफ एकेडेमिक प्रो. हिमांशु नारायण, अनगड़ा प्रमुख दीपा उरांव, टीएसी के मेंबर जमल मुण्डा, जिला परिषद सदस्य राजेन्द्र शाही मुण्डा, जिला परिषद सदस्य अनुराधा मुण्डा, पूर्व जिपस रंथा महली, मुखिया सरिता तिर्की, कविता देवी, तनीजर मुण्डा, महावीर मुण्डा, ग्रामप्रधान संघ के जिलाध्यक्ष उमेश कुमार बड़ाईक, अजय कुमार महतो सहित अन्य उपस्थित थे।   

 उषा मार्टिन विवि के संस्थापक हेमंत गोयल ने किया राज्यपाल का स्वागत

राज्यपाल का स्वागत करते हेमंत गोयल
राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने छात्रों से कहा कि  आप एक नई जिम्मेवारी के साथ नए सफर के लिए जा रहे है। तनाव मुक्त होकर आगे बढ़े। उर्जा के साथ आगे बढते हुए कभी हार ना माने। सफलता और पराजय जीवन का हिस्सा है। इसे स्वीकार करते हुए आगे बढ़े। शिक्षा ही विकास का मार्ग प्रशस्त करती है। आज आप सभी छात्र-छात्राओं के साथ साथ उषा मार्टिन युनिवर्सिटी इतिहास रच रहा है। पहला दीक्षांत समारोह में आपको डिग्री मिल रही है। आज का समय बदलाव का है। सामाजिक, आर्थिक, वैज्ञानिक सभी क्षेत्रों में लगातार बदलाव आ रहा है। सीखना सतत प्रक्रिया है जो जीवन भर चलता रहता है। एकाग्रता, लगन व कड़ी मेहनत से ही सफलता मिलती है। आज वैश्विक प्रतियोगिता का दौर है। पूरा विश्व ग्लोबल विलेज बन गया है। राज्यपाल ने कहा कि डिग्री पाने वाले सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है। आशा करते हैं कि छात्र आनेवाले दिनों में अपने देश व राष्ट्र का नाम रौशन करेंगे। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी अंतर्राष्ट्रीय नेतृत्वकर्ता है, उनसे मिलने के लिए विश्व के बड़े नेताओं को भी समय लेना पड़ता है। गणितज्ञ डॉ. आनंद कुमार ने कहा कि अपने आप को कभी भी किसी से कम नहीं आंके। अपनी क्षमता को लगातार आगे बढ़ाने का काम करें। सतत मेहनत और आपका सकारातमक रूख आपको सफल बनाएगा। छात्रों के बल पर ही भारत विश्व गुरु बनेगा।   

  उषा मार्टिन विवि के 18 छात्रों को दिया गया गोल्ड मेडल

     
गोल्ड मेडलिस्ट छात्र 
समारोह में सत्र 2019-20, 2020-21 एवं 2021-22 बैच के स्नातकोत्तर एवं स्नातक पाठ्यक्रमों के 18 स्वर्ण पदक सहित 577 छात्र व छात्राओं को डिग्री और मेडल दिया गया। गोल्ड मेडलिस्ट छात्रों में कोयलादा दीपांकर, दीपशिखा, जी जया लक्ष्मी, मेघा कुमारी, राज सोनी, मैरी जरमन एक्का, पांडे अभिषेक नाथ रॉय, कृष्ण कुमार सिंह, जागृत रॉय, मोहम्मद यासिर अराफात, रोशन राज प्रजापति, इंद्रजीत यादव, कृष्णा कुमार सिंह, गजाला परवीन, अभिनव कुमार गुप्ता, गोविंदा गिरी, राखी कुमारी, पूरन बोइपाई और चंदन कुमार शामिल है। 

राज्यपाल ने गणितज्ञ डॉ. आनंद कुमार को पीएचडी की मानक उपाधि देकर किया सम्मानित                  

गणितज्ञ डॉ. आनंद कुमार को सम्मानित करते राज्यपाल
प्रो-वीसी प्रो. मधुलिका कौशिक ने बताया  कि मात्र 6 साल के छोटे से कालखंड में उषा मार्टिन विश्वविद्यालय ने अलग पहचान बनाया है। यहां बच्चों का भविष्य गढ़ा जा रहा है। कहा कि विश्वविद्यालय ने हाल ही में अनुसंधान और विकास में काफी प्रगति की है। प्लेसमेंट के लिए कई प्रतिष्ठित कंपनियों से एमओयू किया गया है। बच्चें लगातार कई कंपनियों में अपना योगदान दे रहे है। क्षेत्र के शैक्षणिक माहौल में भी परिर्वतन आया है। उन्होंने प्रतिष्ठित व्यक्तियों, प्रकाशनों, अनुसंधान सहयोगी, पुरस्कारों से सम्मानित और छात्र गतिविधियों, उनके प्लेसमेंट सहित अन्य प्रमुख विकासों पर भी प्रकाश डाला।

              कार्यक्रम का वीडियो भी देखे.....









Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم