GA4-314340326 पढ़ाई के साथ चरित्र का निर्माण होना जरूरी: प्रो. साहू

पढ़ाई के साथ चरित्र का निर्माण होना जरूरी: प्रो. साहू

बिरसा चौक में केमोफाइल एकेडमी का राज्यसभा सांसद प्रो. आदित्य साहू ने किया उद्घाटन

कोचिंग सेंटर का उद्घाटन करते सांसद प्रो आदित्य प्रसाद साहू।

Namkum (Ranchi)। बिरसा चौक स्थित केमोफाइल  एकडमी कोचिंग संस्थान का उद्घाटन भाजपा के राज्यसभा सांसद प्रो. आदित्य साहू व भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोज कुमार सिंह ने किया। मौके पर सांसद प्रो. साहू ने संस्थान के संचालक अमन कुमार सिंह व रवि रंजन को बधाई देते कहा कि इस कोचिंग में सीबीएसई, जैक, आसीएसई बोर्ड के दसवीं से बारवीं तक के साइंस और कॉमर्स के साथ-साथ नीट एंड जेईई की तैयारी एक साथ कराई जाएगी। उन्होंने बच्चों से‌ कहा कि पढ़ाई सिर्फ नौकरी के लिए ही पढ़ाई नहीं करनी चाहिए, बल्कि चरित्र का निर्माण भी होना चाहिए। वर्तमान में अधिकतर लोग पढ़ाई सिर्फ नौकरी पाने के लिए करते हैं, जबकि पढ़ाई के साथ ही नैतिकता और व्यावहारिक ज्ञान भी प्राप्त करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज अधिकतर आईएएस व आईपीएस भ्रष्टाचार में संलिप्त है, उन्हें सामाजिक सरोकार से कोई लेना-देना नहीं रहता है। मौके पर प्रो. शिवजी सिंह, भाजपा नेत्री नीलम चौधरी, विजय बहादुर सिंह, किनु सिंह, कृष्ण कुमार वाह डॉ. अंजेश कुमार आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم