GA4-314340326 चेड़ी मनातू के रैयतों की समस्या को लेकर सांसद आदित्य साहू सीयूजे वीसी से मिले

चेड़ी मनातू के रैयतों की समस्या को लेकर सांसद आदित्य साहू सीयूजे वीसी से मिले

वीसी से मिलते सांसद आदित्य प्रसाद साहू।
  KANKE (Ranchi)। राज्यसभा सांसद आदित्य प्रसाद साहू ने शुक्रवार को चेड़ी मनातू गांव के रैयतों की समस्याओं के समाधान को लेकर सीयूजे वीसी प्रो. क्षीति भूषण दास से मुलाकात की। उन्होंने ग्रामीणों की अधिग्रहित की गई जमीन के मुआवजा भुगतान करने के संबंध में आ रही कठिनाई की जानकारी ली। उनको शीघ्र इस दिशा में कारवाई करने की बात कही। साथ ही नियुक्ति तथा आउटसोर्सिंग के तहत रखे जाने वाले कर्मियों में ग्रामीणों को ही प्राथमिकता देते हुए रखने की बात कही। इस पर वीसी ने भी सहमति जताई। सांसद ग्रामीणों के साथ सोमवार को मुआवजा भुगतान के संबंध में डीसी रांची से भी मुलाकात करेंगे। मुआवजा राशि तथा नौकरी दोनों में से कुछ भी नहीं मिलने से नाराज कुछ ग्रामीणों ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी परिसर में गर्ल्स हॉस्टल के लिंक रोड को काट दिया था। इस मौके सांसद के समझाने पर रैयत सड़क पर किसी प्रकार का अवरोध नहीं करने पर सहमत हो गए। इधर यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने भी सड़क नहीं होने के कारण उनको हो रही कठिनाइयों को लेकर सांसद के माध्यम से केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को एक मांग पत्र दिया है। सांसद आदित्य प्रसाद साहू ने प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्री से मिलकर छात्रों की समस्याओं से अवगत कराने तथा विश्वविद्यालय को यथासंभव सहायता प्रदान करवाने का भरोसा दिया। इस अवसर पर वरीय भाजपा नेता अनिल टाईगर, अमरनाथ चौधरी, जिप सदस्य सुषमा देवी ,कांके मण्डल अध्यक्ष रामलखन मुंडा, सांसद प्रतिनिधि ठानो मुंडा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم