GA4-314340326 इंटरनेशनल नर्सिंग डे पर जैलेन्द्र कुमार ने कहा-नर्सिंग की मूल भावना सेवा भाव

इंटरनेशनल नर्सिंग डे पर जैलेन्द्र कुमार ने कहा-नर्सिंग की मूल भावना सेवा भाव

इंटरनेशनल नर्सिंग डे का उदघाटन करते जैलेन्द्र कुमार
Angara (Ranchi) जशपुरिया ग्रुप द्वारा संचालित किंगपीन कालेज आफ नर्सिंग में शुक्रवार को जशपुरिया बीएड कालेज सभागार बीसा में इंटरनेशनल नर्सिंग डे मनाया गया। इसका उदघाटन संस्थापक जैलेन्द्र कुमार ने किया। विशिष्ट अतिथि निदेशक नरेश साहू, डा. राम प्रसाद व कालेज के प्रिंसिपल डा. अनिल कुमार मिश्रा थे। फलोरेंस नाइटिंगल के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षु नर्सो ने एक से एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की। प्रीति भगत, छाया रानी, रवीना कुमारी व नेहा कुमारी के द्वारा आर्कषण नृत्य प्रस्तुत किया गया। संचालन कोमल रानी व नेहा लकड़ा ने की। प्रशिक्षु नर्सो ने सामूहिक शपथ लेकर आजीवन रोगियों की सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का संकल्प लिया। 
कार्यक्रम में शामिल अतिथि व अन्य 
जैलेन्द्र कुमार ने  नर्स के जीवन का उददेश्य के बारे में बताया। कहा कि एक नर्स का जीवन सिर्फ रोगियों की बेहतर सेवा होती है। नर्सिंग की मूल भावना सेवा भाव है। इसलिए हमें बेहतर सेवा देनी ही होगी। जशपुरिया ग्रुप क्षेत्र में शिक्षा के साथ साथ नर्सिंग को बढ़ावा देने के लिए बेहतर काम कर रही है। एक बेहतर माहौल को विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है। नरेश साहू ने  कहा कि नर्सिंग सेवा में आज के दौर में बेहतर कैरियर उपलब्ध है। डा. राम प्रसाद ने  कहा कि नर्स हमेशा अपने रोगियों से अच्छा व सकरात्मक व्यवहार करें। आपके द्वारा किये गये अच्छे व्यवहार से रोगियों को जल्द ठीक होने में काफी मदद मिलती है। इस अवसर पर कई प्रशिक्षु नर्सो को बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नेवलीन डांग, डा. अनिल वर्मा, हेमा कुमारी, वर्षा रानी, सरिता सिंह, शशिप्रभा, महफूज अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم