GA4-314340326 खिजरी विधायक से मिले सिरका पंचायत प्रतिनिधि

खिजरी विधायक से मिले सिरका पंचायत प्रतिनिधि

विधायक को मांगपत्र सौंपते रौशनलाल मुण्डा
Angara (Ranchi)  सिरका पंचायत के विकास को लेकर मुखिया रौशनलाल मुण्डा के नेतृत्व में पंचायत प्रतिनिधियों का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को खिजरी विधायक राजेश कच्छप से उनके आवास में मिलकर 13 सूत्री मांगपत्र सौंपा। मांगपत्र में सिरका सरहुल सरना स्थल, सिरका नया सरना, रामदगा सरना की चहारदीवारी निर्माण, अनगड़ा-हुण्डरूफाल मार्ग से सोमरा मुण्डा के घर तक पीसीसी रोड, सिरका नयाटोली में शमशान घाट का निर्माण, सिरका मसना का घेराबंदी, धुमकुड़िया भवन का निर्माण, महेशपुर लेंभाटोली में मसना की चहारदीवारी सहित अन्य मांग शामिल है। मुखिया रौशनलाल मुण्डा ने बताया कि सिर्फ 15वें वित्त के फंड से पंचायत का संपूर्ण विकास नही हो सकता हैं। पंचायत के विकास के लिए सामूहिक प्रयास होना चाहिए। इसलिए पहले चरण में स्थानीय विधायक से को विकास से संबंधित मांगपत्र सौंपा गया। दूसरे चरण में सभी सांसदों से मिलकर मांगपत्र सौपेंगें। प्रतिनिधिमंडल में उपमुखिया अंजना देवी, वार्ड सदस्य पुष्पा मुण्डा, रेनू देवी, दशरथ पाहन, झल्लू मुण्डा, राजेन्द्र महतो, बिपीन कुमार मुण्डा, पारसनाथ महतो, समाजसेवी परवेज खान सहित अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم