GA4-314340326 बीएयू को नियुक्तियों का अधिकार वापस देने की मांग

बीएयू को नियुक्तियों का अधिकार वापस देने की मांग

सांसद संजय सेठ को मांग पत्र देते बिरसा कृषि छात्र संघ के पदाधिकारी।
 KANKE(Ranchi)। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) को शिक्षकों, प्राध्यापकों और वैज्ञानिकों के पदों पर होने वाली नियुक्तियों का अधिकार पुनः वापस देने की मांग को लेकर बिरसा कृषि छात्र संघ ने गुरुवार को सांसद संजय सेठ और विधायक समरी लाल से मुलाकात कर एक मांग पत्र सौंपा। संघ के अध्यक्ष डॉ चंदन कुमार गुप्ता और उपाध्यक्ष डॉक्टर जय प्रकाश कुमार के नेतृत्व में गए संघ के पदाधिकारियों ने जेपीएससी से नियुक्तियों का अधिकार वापस लेकर बीएयू को देने की मांग की ताकि लंबे समय से रिक्त पड़े नियमित शिक्षकों और वैज्ञानिकों के पदों को भरा जा सके। संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि बीएयू के तहत संचालित सभी 11 कॉलेजों में नियमित शिक्षकों और वैज्ञानिकों के लगभग 70 फ़ीसदी पद रिक्त पड़े हैं। इसके कारण शिक्षण,शोध, प्रसार आदि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। कहा कि जेपीएससी विगत आठ साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी बहाली नहीं कर पा रहा है। कहा कि पहले बीएयू के पास ही नियुक्तियों का अधिकार था कतिपय कारणों से उससे नियुक्तियों के अधिकार को वापस ले लिया गया था। कहा कि पूरे देश में सभी कृषि विश्वविद्यालयों में नियुक्तियों का अधिकार उनके पास ही है। उधर सांसद संजय सेठ और विधायक ने इस पर पहल करने का भरोसा दिया। संघ की ओर से मांग पत्र की कॉपी राज्यपाल सह कुलाधिपति, मुख्यमंत्री तथा कृषि मंत्री को भी देकर उनसे बीएयू को नियुक्तियों का अधिकार वापस देने की मांग की गई है। बताते चलें बीएयू के तहत संचालित नवनिर्मित 7 कॉलेजों में एक भी स्थाई शिक्षक नहीं है इसके कारण उनका एक्रीडिटेशन नहीं हो सका है। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم