GA4-314340326 भारत युवा संगम के एक्सपोजर टूर आफ यूथ में सीआईटी के तीन प्रशिक्षु चयनित

भारत युवा संगम के एक्सपोजर टूर आफ यूथ में सीआईटी के तीन प्रशिक्षु चयनित

 


चयनित प्रशिक्षु
Angara (Ranchi):  एनआईटी जमशेदपुर ने 19 मई से अंडमान निकोबार में शुरू हो रहे सात दिवसीय भारत युवा संगम एक्सपोजर टूर आफ यूथ कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर सीआईटी के तीन प्रशिक्षु इंजीनियरों का चयन किया है। चयनित प्रशिक्षुओं में सिविल इंजीनियरिंग विभाग की आंचल कुमारी, व कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग की मेघा कुमारी व मनीष कुमार शामिल है। संस्थान के प्रिंसिपल इंचार्ज प्रो. अरशद उस्मानी ने बताया कि मानव संसाधन विकास विभाग के द्वारा स्टूडेंट्स एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें देश भर के उच्च तकनीकी शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से विद्यार्थियों के बीच आपसी मेलजोल के व्यापक अनुभव और सहचर्य से उन्हें सांस्कृतिक जुड़ाव का बेहतरीन मौका मिलेगा।  फोटो..

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم