GA4-314340326 बकरी को महामारी से बचाने के लिए 640 बकरियों को दिया गया टीका

बकरी को महामारी से बचाने के लिए 640 बकरियों को दिया गया टीका

बकरियों को बिमारीरोधी टीका देते
Angara (Ranchi) गेतलसूद व मेढेटूंगरी गांव में बकरियों की महामारी पीपीआर नाम की बिमारी की रोकथाम के लिए गुरूवार को टीकाकरण किया गया। दोनों गांव के 640 बकरियों को टीका दिया गया। मालूम हो कि हाल के समय में बकरियों में फैली महामारी के कारण काफी संख्या में बकरी मर रही है। टीकाकरण रामकृष्ण मिशन आश्रम दिव्यायन कृषि विज्ञान केंद्र, मोरहाबादी के मार्गदर्शन में आर्या परियोजना के आईसीएआर के तहत किया गया। डा. भरत महतो ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ टीकाकरण किया। डा. भरत महतो ने बकरीपालकों को बिमारी से बचाव के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर डा. अजीत कुमार सिंह, प्रक्षेत्र सहायक कुलदीप कुमार महतो, जगदीश महतो, रामजीत नायक, जितेन्द्र महतो, राजेंद्र महतो, श्याम महतो, राजेश महतो, वीरेन महतो, बिन्देश बेदिया आदि उपस्थित थे। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم