राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी को ज्ञापन सौंपते समनूर मंसूरी और अन्य। |
KANKE (Ranchi): राष्ट्रीय महिला आयोग मानसिक स्वास्थ्य संस्थान रिनपास कांके से धनबाद वृद्धा आश्रम में पुनर्वास के लिए भेजी गई महिला मरीजों के साथ कथित तौर पर हुए शारीरिक शोषण के मामले की जांच करेगी। यह आश्वासन राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी ने गुरुवार को झामुमो के एक प्रतिनिधिमंडल को दिया। बताते चलें रिनपास कांके में लंबे समय से इलाजरत महिला मरीजों को छह जनवरी को धनबाद के एक वृद्ध आश्रम में पुनर्वास के लिए भेजा गया था। लेकिन वहां उनमें से कुछ के साथ कथित तौर पर शारीरिक शोषण की घटना घटी। दवा, भोजन, देखभाल आदि की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने की सूचना के बाद पुनः 14 जनवरी को उन सभी को वृद्ध आश्रम से वापस रिनपास लाया गया। यहां आने पर उन मरीजों ने अपने साथ हुए कथित उत्पीड़न की बात संस्थान की महिला कर्मचारियों और चिकित्सकों को बताई थी। लेकिन रिनपास की प्रभारी निदेशक डॉ जयति सिमलाई जो स्वयं एक महिला और चिकित्सक भी हैं ने इस मामले की आवश्यक छानबीन की जरूरत भी नहीं समझी। प्रशासन के द्वारा आज तक न ही उन महिला मरीजों की चिकित्सकीय जांच ही कराई गई और न ही किसी प्रकार की आगे की कार्रवाई की गई जिससे कि घटना की हकीकत सामने आ सके। बुधवार को रिनपास का निरीक्षण करने और पूर्व में घटित एक दूसरे घटना की जानकारी लेने पहुंची राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी को भी उन महिला मरीजों को मिलने नहीं दिया गया। इसको लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरीय नेता समनूर मंसूरी के नेतृत्व में गुरुवार को गए एक प्रतिनिधिमंडल ने पुनर्वास के नाम पर भेजी गई महिलाओं के साथ हुई ज्यादती और उत्पीड़न की जांच कर न्याय दिलाने की मांग राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी से किया। उन्होंने मौजूदा प्रभारी निदेशक डॉ जयति सिमलाई के वाहन से 2 मार्च 2022 को धक्का लगने के बाद घायल हुई खैरूनिशा नाम की महिला मरीज जिसकी बाद में इलाज के क्रम में रिम्स में 14 अप्रैल को मौत हो गई थी, के मामले की भी जांच कर कार्रवाई की मांग की। समनूर मंसूरी ने मौजूदा प्रभारी निदेशक पर असंवेदनशील तथा अयोग्य होने का आरोप भी लगाया। ममता कुमारी ने कहा कि वे महिला मरीजों के साथ घटी घटना की जांच करवाएंगी तथा उनको न्याय दिलाएंगी। कहा कि रिनपास की स्थिति काफी दयनीय है। उन्होंने निदेशक को एक माह में व्यवस्था में परिवर्तन लाने का निर्देश दिया है।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.