KANKE (RANCHI)। थाना क्षेत्र के रिनपास कैंपस की जमीन में कदमा के समीप बने कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर रांची का उद्घाटन शुक्रवार को सीएम हेमंत सोरेन करेंगे। इस हॉस्पिटल में विभिन्न कैंसर रोगों से ग्रस्त कुल 82 मरीजों के भर्ती कर (इंडोर) इलाज करने की सुविधा है। साथ ही नियमित ओपीडी की व्यवस्था भी है। इसका शिलान्यास रतन टाटा और तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 10 नवंबर 2018 को किया था। यह 2022 से ही बन कर तैयार है। लेकिन पहले बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट कार्य संबंधी सहमति पत्र स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड से चेयरमैन के नहीं होने के कारण लंबित पड़ा था। लेकिन बाद में सहमति मिल गई तथा इसके बाद अक्टूबर 2022 से यहां अनौपचारिक तौर पर ओपीडी और इंडोर इलाज आरंभ हो गया। अब इसके औपचारिक उद्घाटन के बाद कार्य पूर्ण गति से हो सकेगी। इसका लाभ झारखंड सहित आसपास के राज्यों के कैंसर पीड़ित मरीजों को मिलने लगेगा। यहां कैंसर के सभी टेस्ट और इलाज जैसे रेडियोथेरेपी , कीमोथेरेपी सहित सारी सुविधाएं अत्याधुनिक उपकरण सहित उपलब्ध हैं। विभिन्न कैंसर रोगों के विशेषज्ञ भी पर्याप्त संख्या में उपलब्ध है।इधर चार मई को कदमा विस्थापित संघर्ष समिति ने नवनिर्मित हॉस्पिटल के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया था तथा अपनी कुछ मांगों को लेकर उद्घाटन कार्यक्रम के विरोध की चेतावनी दी थी। इसको लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। समिति के पदाधिकारियों से मिल कर किसी प्रकार के गतिरोध को रोकने का प्रयास कर रही है। इसको निर्विघ्न ढंग से संपन्न कराने के लिए हॉस्पिटल मैनेजमेंट ने पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था करने को पत्र भी दिया है। कदमा विस्थापित संघर्ष समिति ने आवश्यक बैठक कर सीएम के सम्मान में अपना प्रस्तावित धरना कार्यक्रम को स्थगित करने का निर्णय लिया है। उन्होंने सीएम से मिलकर अपने मांगों से अवगत कराने का निर्णय लिया है। समिति 13 मई से अपना अनिश्चितकालीन धरना देगी।
सीएम कल करेंगे टाटा कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर रांची का उद्घाटन
Kanke
0
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.