दोपहर में महाभंडारा व शर्बत का हुआ वितरण, रात में बही भजन की गंगा
कलशयात्रा का नेतृत्व करते मनोज सिंह व अन्य। |
Namkum (Ranchi): श्री विशेश्वर संकटमोचन हनुमान मंदिर, बरगांवा की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर नवयुवक संघ समिति बरगांवा के संरक्षक सह भाजपा के वरीय नेता मनोज सिंह, पुरोहित रामंनद पांडेय व मुखिया अनिता तिर्की के नेतृत्व में रविवार को देवी मंडप मंदिर से 501 महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। गाजे-बाजे के साथ बजरंगबली व श्री राम के जयघोष के साथ कलशयात्रा सिपाही नदी पहुंची। पुरोहित रामनंद पांडेय ने विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कर कलश में जल भरवाया, उसके बाद कलशयात्रा नामकुम-टाटा मार्ग से होती हुई पुनः मंदिर पहुंची। मंदिर पहुंचकर महिलाओं ने भगवान शिव का जलाअभिषेक किया। समिति द्वारा शर्बत के साथ ही महाभण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें गांव के आसपास हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। वार्षिक महोत्सव पर संध्या में शिव शक्ति भजन मंडली द्वारा जागरण कार्यक्रम का आयेजन किया गया है। जागरण कार्यक्रम का उद्घाटन प्रथम मुख्यालय के एएसपी मूमल राजपुरोहित ने किया।
आयोजन में पंचायत के हर व्यक्ति का योगदान
मौक पर संरक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मंडा पूजा, संकटमोचन हनुमान मंदिर वार्षिक महोत्सव धूमधाम से मानने में पंचायत के प्रत्येक नागरिकों का अहम योगदान रहता है। इसके साथ ही समिति के सभी सदस्यों के कुशल संचालन में किया जाता है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के कृष्णा गोप, शंकर पाण्डेय, सुरेन सिंह, अजीत सिंह, बिमल कुमार, सुनील पाहन, वीरेन सिंह, विवेक तिर्की, अंजन तिर्की, रोहित कुमार, राजू गोप, प्रदीप सिंह, किनू गोप, चंद्रिका गोप, रामानंद पाण्डेय, बिनोद कुमार उमेश गोप, संदीप स्वांसी, प्रवीण गोप, रामधन गोप, किशोर गोप, विनोद गोप, रोहित गोप, विवेक तिर्की, राजू पाहन, चंद्रिका गोप, डॉ. विनोद सिंह, रंजीत कुमार, अजीत कुमार, कृष्णा कुमार, बिनु गोप, प्रशांत सिंह, हरी गोप सहित अन्य लोग अहम योगदान रहा।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.