GA4-314340326 15 करोड़ के भूखंड को अपराधियों के साथ कब्जा करने आए जमीन दलालों को अनगड़ा पुलिस ने खदेड़ा

15 करोड़ के भूखंड को अपराधियों के साथ कब्जा करने आए जमीन दलालों को अनगड़ा पुलिस ने खदेड़ा

किया जा रहा था अवैध निर्माण
अनिल कुमार चौधरी/Angara (Ranchi)  अनगड़ा थाना क्षेत्र के रिंग रोड हेसल के पास 15 करोड़ रुपए मूल्य के भूखंड पर शनिवार को जबरन कब्जा कर निर्माण करा रहे जमीन दलालों व अपराधियों को अनगड़ा थाना पुलिस ने खदेड़ दिया। अनगड़ा थाना पुलिस की सक्रियता से एक बड़ी घटना होने से रह गया। भूखंड कब्जा करने आये अपराधियों के विरोध में दूसरे पक्ष के लोग भी गोलबंद हो रहे थे। मामला काफी तनावपूर्ण हो गया था। ज्ञात हो कि हेसल में रिंग रोड के निर्माणाधीन टोल प्लाजा से सटे कुल तीन एकड़ जमीन पर शनिवार की सुबह से ही अपराधियों के संरक्षण में 150 से अधिक मजदूर चहारदीवारी का निर्माण कर रहे थे। उक्त भूखंड पर स्वामित्व को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा है। यह मामला न्यायालय में लंबित है। इसके बावजूद एक पक्ष के द्वारा यहां जबरन घेराबंदी किया जा रहा था। दबाव बनाने के लिए कुछ बाहर से भी अपराधिक छवि के लोगों को भी लाया गया था। 

 

पुलिस ने कहा-क्षेत्र में शांति बनी रहे, इसलिए की गई कार्रवाई 

पुलिस को देख निर्माण अधूरा छोड़ भागे जमीन दलाल
मामले की सूचना मिलने पर सिल्ली डीएसपी ख्रीस्टोफर केरकेट्टा व अनगड़ा थाना प्रभारी नवीन कुमार ने तुरंत संज्ञान लिया व एएसआई सचिन लकड़ा के साथ पुलिस बल भेजकर जमीन दलालों को खदेड़ भगाया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामला न्यायालय में लंबित है। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे इसको लेकर कारवाई की गई। जबरन कब्जा करने के प्रयास से विधि व्यवस्था प्रभावित होगी। दोनों पक्षों को जमीन संबंधित कागजातों के साथ थाना में उपस्थित होने के लिए कहा गया है।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم