GA4-314340326 बीएयू में पहली बार प्लेसमेंट मेला सह इंडस्ट्री मीट का आयोजन शुक्रवार को

बीएयू में पहली बार प्लेसमेंट मेला सह इंडस्ट्री मीट का आयोजन शुक्रवार को

KANKE,(RANCHI)। बिरसा कृषि विवि (बीएयू) में शुक्रवार को पहली बार दो दिवसीय प्लेसमेंट मेला सह इंडस्ट्री मीट का आयोजन किया जाएगा। बीएयू स्टूडेंट काउंसीलिंग एंड प्लेसमेंट सेल एवं आईसीएआर - राष्ट्रीय कृषि उच्चतर शिक्षा परियोजना नाहेप के द्वारा इसको आयोजित किया जाएगा। इसमें बीएयू के तहत संचालित सभी महाविद्यालयों के अंतिम वर्ष के स्टूडेंट्स हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन शुक्रवार की सुबह 11 बजे बीएयू में मुख्य अतिथि सत्यानंद भोक्ता, मंत्री श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं क्षमता विकास विभाग, झारखंड सरकार करेंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि नाबार्ड, रांची के महाप्रबंधक गौतम कुमार सिंह होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वीसी डॉ ओंकार नाथ सिंह करेंगे। वीसी डॉ ओंकार नाथ सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओ के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इसके आयोजन से कृषि विश्वविद्यालय और उद्योगों के बीच सहयोग, समन्यवय एवं सबंध को मजबूत बनाने और विवि के छात्र – छात्राओं के लिए निजी एवं एनजीओ क्षेत्र में रोजगार के अवसर को बढ़ावा देने को बल मिलेगा। इसमें एग्रीकल्चर, वेटनरी, फॉरेस्ट्री, एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग, फिशरीज, हॉर्टिकल्चर, डेयरी टेक्नोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी एवं एमबीए समेत विश्वविद्यालय के सभी महाविद्यालयों के अंतिम वर्ष के स्नातक एवं स्नातकोत्तर छात्र – छात्राएं भाग ले सकेंगे। विश्वविद्यालय समन्यवय (यूनिवर्सिटी स्टूडेंट काउंसीलिंग एंड प्लेसमेंट सेल) डॉ बीके झा ने बताया कि कार्यक्रम में फेडरेशन ऑफ़ झारखण्ड चैंबर ऑफ़ कॉमर्स की सहभागिता भी रहेगी। इसके माध्यम से विश्वविद्यालय में उद्योगों को अपने उत्पादों और सेवाओं को पहली बार प्रदर्शित करने और गुणवत्तापूर्ण मानव संसाधन के नियोजन का अवसर मिलेगा। मेला में 10 से अधिक कंपनियों भाग लेंगी। इनमें एक कंपनी केवल स्नात्तकोत्तर विद्यार्थियों को प्लेसमेंट देगी। इसके साथ ही स्टूडेंट्स के लिए बीएयू के पूर्ववर्ती छात्रों के साथ अंतर मिलन, कृषि एवं संबद्ध विषयों के स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के नियोजन की संभावनाएं विषय पर पैनल चर्चा, विशेषज्ञों द्वारा छात्रों का संवेदीकरण एवं संस्थानों द्वारा परामर्श कार्यक्रम आदि आयोजित किया जाएगा।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم