GA4-314340326 Civic Issue : सिल्ली के एक राशन डीलर के सामने सरकार लाचार, सीएमओ तक शिकायत, कार्रवाई नहीं

Civic Issue : सिल्ली के एक राशन डीलर के सामने सरकार लाचार, सीएमओ तक शिकायत, कार्रवाई नहीं

ग्रामीणों का आरोप... किता का डीलर अप्रत्यक्ष रूप से चला रहा हरवाडीह की जन वितरण प्रणाली दुकान

सीएमओ में दिए गए आवेदन की रिसीविंग दिखाते कार्डधारी।

Anup Mahto / Silli (Ranchi): रांची जिला अंतर्गत सिल्ली प्रखंड की  लोटा पंचायत में हरवाडीह जन वितरण प्रणाली की दुकान के संचालक की मनमानी और दबंगई से सैकड़ों कार्डधारी परेशान हैं। प्रखंड से लेकर जिला, विभागीय मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव और मुख्यमंत्री सचिवालय (सीएमओ) तक लिखित शिकायत कर चुके हैं, लेकिन हर जगह आश्वासन मिला। कार्रवाई कहीं से नहीं हुई। ग्रामीणों ने बताया कि 16 मई को 56 राशन कार्डधारियों ने सीमा महिला समिति जनवितरण प्रणाली की दुकान के संचालक जगदीशचंद्र महतो की मनमानी की लिखित शिकायत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की। सीएमओ में आवेदन लेने के बाद ग्रामीणों से कहा गया- तीन दिन के अंदर जांच होगी, लेकिन कुछ नहीं हुआ। 

बिना ग्रामसभा किए कर लिया समिति का गठन 

लाभुकों का कहना है कि बिना ग्रामसभा किए कागज पर सीमा महिला समिति का गठन किया गया है। इसके अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और सचिव या सदस्य कौन-कौन हैं, किसी को मालूम ही नहीं है। इस समिति का संचालन जगदीशचंद्र महतो करते हैं, जबकि वे किता के डीलर हैं। किता और हरवाडीह दोनों गांवों की जन वितरण प्रणाली की दुकानें जगदीश अपने घर से  ही चलाते हैं। उनकी दुकान से कभी समय पर राशन नहीं मिलता है। 10 किलो में 1 किलो काटकर 9 किलो राशन दिया जाता है। शिकायत करने पर कहा जाता है- जहां शिकायत करनी है करो, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। मिनटों में राशन कार्ड में नाम जोड़ना और कटवाना जगदीश के इच्छा पर निर्भर है, इसलिए कार्डधारी हमेशा भयभीत रहते हैं। लोगों को हर समय राशन कटौती या डीलर बदलने का डर लगा रहता है।

एक ही कार्ड नंबर पर दो दुकानों से हो रहा राशन उठाव

कुलसूद गांव के रहनेवाले महेश्वर मंडल के कार्ड का नंबर है-एएवाई  202003801500। उनके कार्ड पर हर महीने 35 किलो राशन मिलता है। डीलर जगदीशचंद्र महतो ने महेश्वर मंडल के कार्ड नंबर को एक सादे कागज पर लिखकर धुंधाधारा की रहने वाली विधवा महिला उदला देवी को दे दिया है, साथ ही महेश्वर को उदला देवी का पति दर्शा दिया है। उसी कागज के आधार पर उदला देवी को कभी 10 किलो तो कभी 5 किलो राशन देता है। इस तरह से एक ही राशन कार्ड नंबर पर दो जन वितरण प्रणाली की दुकानों से राशन उठाव किया जा रहा है, लेकिन सरकारी सिस्टम पकड़ नहीं पा रहा है। अगर, ईमानदारी से जांच हुई तो किता और हरवाडीह जन वितरण प्रणाली की दुकान में  बहुत बड़ा घोटाला सामने आ सकता है।

ग्रामीणों द्वारा सीएमओ में दिया गया आवेदन पत्र 



देखिए लोग क्या कह रहे हैं...



Civic Issue: Government helpless in front of a ration dealer in Silli, complaint till CMO, no action

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم