GA4-314340326 वन विभाग की सीमांकन व ट्रेंच कटिंग का किसानों ने किया विरोध

वन विभाग की सीमांकन व ट्रेंच कटिंग का किसानों ने किया विरोध

विवाद का निपटारा करते पंचायत प्रतिनिधि
Angara (Ranchi)  वन विभाग के द्वारा की जा रही सीमांकन व ट्रेंच कटिंग का शुक्रवार को महेशपुर के मेंढेटुंगरी में किसानों ने विरोध किया। दशकों से वनविभाग व गैर मजरूआ नेचर की 15 एकड़ भूखंड में अनेक किसान जोत-कोड़ कर रहे है। वनविभाग इसी भूखंड को सीमांकन कर ट्रेंच कटिंग करा रहा है। मौके पर उपस्थित सिरका पंचायत के मुखिया रौशनलाल मुण्डा व जिला परिषद सदस्य अनुराधा मुण्डा के प्रयास से मामला सुलझा। मालूम हो कि वनविभाग के द्वारा एक पखवाड़ा पूर्व से ही मेढ़ेटुंगरी जंगल का सर्वे कर सीमांकन किया जा रहा था। इसी को लेकर आज सीमांकन किये गये क्षेत्र का ट्रेंच कटिंग किया जा रहा था। वनविभाग की इस कवायद का सालों से वनविभाग व गैरमजरूआ नेचर की भूखंड पर खेती कर रहे किसानों ने विरोध किया। विरोध की सूचना पर सिरका मुखिया रौशनलाल मुण्डा व जिला परिषद सदस्य अनुराधा मुण्डा मौके पर पहुंचे। किसानों का कहना है कि दशकों पहले उनके पूर्वजों ने घना जंगल को काटकर खेत बनाया था। इस खेत में आज तक हमलोग खेती-बारी करते आ रहे है। वन अधिकार अधिनियम के तहत हमें वन पटटा देकर उक्त भूखंड का स्वामित्व दिया जाए।

15 एकड़ भूखंड पर है किसानों को आपत्ति 

  प्रभारी वनपाल नीतीन कुमार गुप्ता ने बताया कि सर्वे कर वनविभाग की भूमि का सीमांकन किया जा रहा है। 15 एकड़ भूखंड पर किसानों को आपत्ति है। जिन्हें आपत्ति है वे कागजात दिखाये उसपर भूखंड पर ट्रेंच कटिंग का काम नही किया जाएगा। साथ ही जिनपर वर्षो से किसान जोत-कोड़ कर रहे वे वन पटटा के लिए आवेदन करें। सरकार ग्रामीणों के साथ मिलकर वनसंरक्षण का काम करेगी। 

किसानों वन पट्टा देने की मांग 

मुखिया रौशनलाल मुण्डा ने बताया कि जो भी किसान जिस भूखंड पर सालों साल से खेती बारी करते आए हैं, ऐसे भूखंड को सीमांकन से बाहर रखा जाए। साथ ही, कैंप लगाकर ऐसे किसानों को चिन्हित कर इनके बीच वन पट्टा का वितरण किया जाए। इस अवसर पर अनगड़ा प्रमुख दीपा उरांव, वनपाल असहर जया, छत्रपति गोराई, समाजसेवी साहेबराम महतो, समाजसेवी रामसाय मुण्डा, सुरेन्द्र महतो, रामनाथ महतो, जगेश्वर महतो सहित अन्य उपस्थित थे। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم