GA4-314340326 झिरी के कचरा डंप प्लांट से दिसंबर से गैस और उर्वरक उत्पादन होने लगेगा: संजय

झिरी के कचरा डंप प्लांट से दिसंबर से गैस और उर्वरक उत्पादन होने लगेगा: संजय

प्लांट का निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों के साथ सांसद।

Ratu (Ranchi): गेल द्वारा रातू के झिरी कचरा डंप के पास बनाए जा रहे 300 मीट्रिक टन क्षमतावाले दो बायो गैस प्लांट का बुधवार को सांसद संजय सेठ ने निरीक्षण किया। गेल के स्वतंत्र निदेशक संजय कश्यप ने उन्हें निर्माण कार्य की विस्तार से जानकारी दी। सांसद ने प्लांट निर्माण और स्थल का पूरा निरीक्षण कर गेल के अधिकारियों को आश्वासन दिया कि जो भी कमी होगी, वे उसे पूरा कराने में पूरा सहयोग देंगे। वहीं, पत्रकारों से गेल के निदेशक संजय कश्यप ने कहा कि पहले चरण का निर्माण इसी वर्ष दिसंबर तक पूरा हो जाएगा और उत्पादन होने लगेगा। पहले प्लांट में डेढ़ सौ मीट्रिक टन कचरे का ट्रीटमेंट किया जाएगा। रांची नगर निगम प्रतिदिन 150 टन कचरा प्लांट को उपलब्ध कराएगा। पहले चरण में 12500 घन मीटर कच्चा बायोगैस उत्पन्न होगी।, उसे रिफाइंड कर 5 हजार किलोग्राम बायोगैस उत्पन्न होगी। इस गैस का इस्तेमाल ऑटोमोबाइल और घरेलू इंधन के रूप में किया जा सकेगा। रांची नगर निगम के साथ हुए गेल के एमओयू के तहत 22 वर्षों तक गेल गैस का उत्पादन करेगा और बेचेगा। जबकि, अभी जो निर्माण कार्य कंपनी कर रही है, वह कंपनी 5 वर्षों तक उर्वरक बेच सकती है।

झिरी में कचरे का पहाड़ खत्म नहीं कर सकते...

 गेल के निदेशक ने कहा कि अभी जो यह कचरे का पहाड़ दिख रहा है, उसे हम समाप्त नहीं कर सकते। बल्कि, अब उसके ऊपर कचरा नहीं बढ़ने देने का भरोसा दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस जगह पर दो डाइजेस्टर बनाए जा रहे हैं। दोनों डाइजेस्टर एक बराबर हैं यानी प्रत्येक 12 मीटर ऊंचा, 30 मीटर चौड़ा और 8000 घनमीटर क्षमतावाला है। इस डाइजेस्टर में फ्री ट्रीटमेंट मिक्सिंग टैंक, उर्वरक टैंक, पानी की टंकी, कच्चा बायोगैस होल्डर और शुद्धीकरण इकाई शामिल है। 


Gas and fertilizer production will start from December from Jhiri garbage dump plant: Sanjay

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم