GA4-314340326 सिरका में मैट्रिक-इंटर की परीक्षा के टॉपर्स किए गए सम्मानित

सिरका में मैट्रिक-इंटर की परीक्षा के टॉपर्स किए गए सम्मानित

 टापर को सम्मानित करते जैलेन्द्र कुमार
Angara (Ranchi) सिरका पंचायत सचिवालय में शनिवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इसमें इस वर्ष सिरका पंचायत से मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण 60 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इसका आयोजन सिरका मुखिया सह आजसू पार्टी के जिला प्रवक्ता रौशनलाल मुंडा के एक साल का कार्यकाल पूर्ण होने के मौके पर किया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया रौशनलाल ने व संचालन अजीत महतो ने किया। मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जैलेन्द्र कुमार व विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, अनगड़ा प्रखंड प्रमुख दीपा उरांव, जिला परिषद सदस्य अनुराधा मुंडा, डॉ. रिझू नायक व एसएसबी के सहायक कमांडेंट नीलेश संतोष माशुले, पंसस सावित्री देवी, नामकुम उपप्रमुख वीणा देवी थी। इस मौके पर जैलेन्द्र कुमार ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों को सम्मान तो मिलता ही है प्रतिस्पर्धा के लिए माहौल भी तैयार होता है। बच्चों को हमें प्रेरित करने की जरूरत है। बच्चें किताबों से दोस्ती करे हमेशा सफलता मिलेगी। रौशनलाल मुंडा ने बताया कि यह सम्मान छात्रों को नही पूरे सिरका पंचायत का किया गया है। मेधावी छात्रों को सम्मानित किये जाने से बच्चों को और बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है। मेधावी बच्चों को उच्चतर शिक्षा के लिए हरसंभव मदद किया जाएगा। बच्चें मन लगाकर अपने लक्ष्य के प्रति इमानदारी से मेहतन करें। सफलता कदम चूमेगी। इस अवसर पर समाजसेवी साहेबराम महतो, एसआई राजेन्द्र मुंडा, उषा मार्टिन यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधि आशीष कुमार, सांसद प्रतिनिधि कामेश्वर महतो, राजेश पाहन, बिपिन मुंडा, सरोजिनी आईटीआई के फेकल्टी सुरेन महतो, जयशंकर मुण्डा, निमेश सिंह, रोशन प्रवीन, दुबराज मुंडा, गुरुपददास गोस्वामी, शिवा मुंडा, बलराम महतो, जाहिदा प्रवीन, परवेज खान सहित अन्य उपस्थित थे।

   मुखिया रौशनलाल बोले-  क्लीन सिरका-ग्रीन सिरका हमारा संकल्प

अतिथियों के साथ टॉपर्स 
मुखिया रौशनलाल ने बताया कि हमारा नारा है “क्लीन सिरका ग्रीन सिरका”। इसको लेकर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है। इस सम्मान से बच्चें काफी खुश दिखे। सिरका पंचायत टापर रही पूजा कुमारी को उषा मार्टिन विवि की ओर से भी सम्मानित किया गया। टॉपर पूजा कुमारी (पिता नारायण महतो) बताती है मुखिया जी का यह प्रयास वास्तव में प्रशंसनीय है। इस तरह का आयोजन होने से बच्चों के साथ साथ अभिभावकों को भी गर्व की अनुभूति होती है। पंचायत के सेकेंड टॉपर लालमोहन महतो ने कहा -सिरका पंचायत में पहली बार इस तरह का आयोजन किया गया। इससे बच्चों पर सकारातमक प्रभाव पड़ेगा। थर्ड टॉपर आकाश महतो ने कहा-बेधावी बच्चों को मुखिया जी के द्वारा हरसंभव मदद का आश्वासन देना अपने आप में अनोखा है। इस तरह से हमारा जनप्रतिनिधि जनता के हित के बारे कार्य करने लगे तो समाज में जल्द ही सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم