GA4-314340326 गोल्डन वैली अपार्टमेंट में दिन-दहाड़े फ्लैट का ताला तोड़कर लाखों की चोरी

गोल्डन वैली अपार्टमेंट में दिन-दहाड़े फ्लैट का ताला तोड़कर लाखों की चोरी

 

KANKE (RANCHI)। थाना क्षेत्र के हुसिर रिंग रोड के पास बने गोल्डन वैली अपार्टमेंट के एक फ्लैट में मंगलवार को दिनदहाड़े लाखों की चोरी की घटना हुई। महज 15 मिनट के भीतर फ्लैट से चोरों ने लाखों के गहने और नकद गोदरेज तोड़ कर निकाल लिए और आसानी से निकल गए। 

किसी को शक न हो इसलिए कार से आए थे चोर 

 किसी को उनपर संदेह न हो, इसलिए घटना को अंजाम देने के लिए दो चोर अच्छे कपड़े पहनकर और कार में बैठकर आए थे। वे दोपहर लगभग एक बजे फ्लैट नंबर चार में दाखिल हुए। ताला तोड़ कर आसानी से अंदर गए और आलमीरे को तोड़कर उसमें रखे 97 हजार रुपए नकद और लगभग चार लाख के सोने के गहने निकाल कर अपने पॉकेट में रखकर आसानी से बिना किसी रोक-टोक के निकल गए। 

  अपार्टमेंट के गार्ड को दिया चकमा 

अपार्टमेंट में तैनात निजी सुरक्षाकर्मी ने उनसे रजिस्टर में एंट्री भी कराई। लेकिन उन्होंने उसको चकमा देते हुए अस्पष्ट लिखावट में नाम तथा गलत मोबाइल नंबर एंट्री कर दी। ऐसा करने में कई बार गलती भी की, लेकिन गार्ड भांप नहीं सका। उनके जाने के महज 10 मिनट के भीतर फ्लैट मालिक रंजीत कुमार के भाई चंदन वहां पहुंचे। फ्लैट में जाते ही उनको मेन गेट का ताला और अंदर रखा आलमीरा टूटा हुआ दिखा। इसकी सूचना उन्होंने कांके थाना को दी। सब इंस्पेक्टर सोनू वर्मा ने मौके का निरीक्षण भी किया।

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे दो चोर

 सीसीटीवी फुटेज देखने पर दो लोग अपार्टमेंट में सीढ़ियों से उपर चढ़ते दिखे। दरअसल, रंजीत कुमार के पिता संजय कुमार बीमार हालत में अस्पताल में इलाजरत हैं। रंजीत कुमार के परिवार के अन्य सदस्य डुमरदगा रांची में रहते हैं। इस कारण रंजीत और उनके परिजनों को बराबर पिता की देखभाल के लिए आना - जाना पड़ रहा था। चोरों को उनके घर पर नहीं रहने की सटीक सूचना थी, जिसके बाद इसको योजनाबद्ध ढंग से अंजाम दिया गया है। 

24x7 एक गार्ड के भरोसे सुरक्षा 

बताते चलें कि थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से अपार्टमेंट का निर्माण हो रहा है, किंतु इनमें सुरक्षा मानकों के पर्याप्त इंतजाम आदि नहीं किए जा रहे हैं। इन फ्लैटों की सुरक्षा के लिए रखे गए गार्ड्स पूरी तरह से प्रशिक्षित भी नहीं है। केवल एक गार्ड के भरोसे 24 घंटे सातों दिन की सेवा फ्लैटधारी चाहते हैं, जिसका खामियाजा उनको ऐसी घटनाओं के कारण भुगतान पड़ रहा है। वहीं, इस अपार्टमेंट के सभी फ्लोर पर सीसीटीवी कैमरा भी नहीं लगा है।

Theft of lakhs by breaking the lock of the flat in broad daylight in Golden Valley Apartment

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم