GA4-314340326 जैक में योगदा सत्संग कॉलेज के छात्रों का हंगामा, पुलिस ने भांजी लाठियां

जैक में योगदा सत्संग कॉलेज के छात्रों का हंगामा, पुलिस ने भांजी लाठियां

जैक चेयरमैन के सुरक्षाकर्मियों व बाॅडीगार्ड ने छात्रों पर तानी पिस्तौल

हवाई फायर के एक्शन में बॉडीगार्ड।

Namkum (Ranchi): जैक ऑफिस में सोमवार को योगदा सत्संग महाविद्याल, धुर्वा के इंटर के ग्यारहवीं के स्टूडेंट्स ने कॉपी रीचेकिंग और ओएमआर शीट दिखने की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। हंगामे के दौरान छात्र जैक चेयरमैन के कार्यालय में घुस गए और कई जगह तोड़-फोड़ कर दी। अंत में पुलिस ने लाठियां भांजकर उन्हें कार्यालय परिसर से खदेड़ा।

जैक अध्यक्ष ने फाड़ा मांग पत्र 

छात्रों का कहना है कि वे जैक अध्यक्ष एके महतो से अपनी  मांग को लेकर मिलने आए थे, लेकिन उन्हें  मिलने नहीं दिया गया, तो मेन गेट पर वे धरने पर बैठकर अपनी अपनी मांग के समर्थन में नारेबाजी करने लगे। इस दौरान कछ छात्र जैक अध्यक्ष के चेंबर में जाकर उन्हें मांग पत्र सौंपा। लेकिन, जैक अध्यक्ष एके महतो ने उसे फाड़कर फेंक दिया और कार्यालय से बाहर निकालने का आदेश दिया। इससे छात्र भड़क गए। सुरक्षाकर्मियों ने छात्रों को बलपूर्वक शांत कराने की कोशिश की। इसी बीच जैक अध्यक्ष के बॉडीगार्ड ने छात्रों पर पिस्तौल तान दी। इससे छात्र और उग्र हो गए, उन पर काबू पाने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें दौरा-दौरा कर बेरहमी से पीटा।

छात्र नोटिस जारी करने की कर रहे थे मांग 

छात्रों ने बताया कि सात कॉलेजों के साइंस के 150 व काॅर्मस के 120 छात्र-छात्रओं को सिर्फ एक से दो नबंर दिए गए हैं। इस कारण सभी फेल हो गए हैं। उनकी मांग थी कि काॅपी फिर से जांच की जाए। ओएमआर शीट को जल्द से जल्द जारी की जाए। जैक अध्यक्ष ने 20 दिनों के बाद जारी करने की बात कही। लेकिन, छात्र यही आश्वासन मौखिक नहीं, बल्कि नोटिस के रूप में जारी करने की मांग कर रहे थे।

 तीन लोगों पर पुलिस का एक्शन 

वहीं पुलिस एएनआईडीएसओ की सचिव खुशबू कुमारी, जुलिस व श्यामल मांझी सहित कई छात्रों को थाने ले आई। पूछताछ के बाद सभी छोड़ दिया गया। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस बोली- हंगामे के लिए बाहरी लोग जिम्मेवार 

प्रशिक्षु आईपीएस रित्विक श्रीवास्तव ने बताया कि जैक परिसर में जो भी हंगाम व तोड़फोड़ किया गया। इसके लिए कुछ बाहरी लोग जिम्मेवार हैं, जिन्होंने छात्रों को भड़काया था। इस मामले में तीन लोगों एएनआईडीएसओ की खुशबू कुमारी, जुलिस व श्यामल मांझी पर कार्रवाई की जाएगी।

Uproar of students of Yogda Satsang College in Jac, police lathicharged

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم