GA4-314340326 नवागढ़ के बाद बदरी जंगल में सखुआ के पत्ते को तेजी से खत्म कर रहे अमेरिकन वर्मी कीट, एक सप्ताह बाद खुला नवागढ़ बाजार

नवागढ़ के बाद बदरी जंगल में सखुआ के पत्ते को तेजी से खत्म कर रहे अमेरिकन वर्मी कीट, एक सप्ताह बाद खुला नवागढ़ बाजार

पीलू के कारण नवागढ़ जंगल में पेड़ों से पत्ता हुआ गायब
Angara (Ranchi)  विदेश प्रजाति के अमेरिकन वर्मी कीट (पीलू) का आतंक शुक्रवार को नवागढ़ के जंगल से बढ़कर बदरी जंगल में पहुंच गया। नवागढ़ जंगल के सखुआ के पत्ते को पूरी तरह से चट करने के बाद कीट (पीलू) बदरी जंगल में पहुंचा। कीट यहां के सखुआ पत्ता को तेजी से चट कर रहे है। इस मामले में महिलोंग रेंजर राजेश कुमार ने बताया कि जलवायु में हुए परिर्वतन के कारण पीलू का आतंक बढ़ा है। अनगड़ा प्रखंड के सभी सखुआ के जंगल में इस बार पीलू का आंतक हो रहा है। बारिश होते ही सब कुछ सामान्य हो जाएगा। पेड़ों में नया पत्ता लग जाएगा। इधर एक सप्ताह से बंद नवागढ़ चौक की दुकानें शुक्रवार को खुली। नवागढ़ में होटल चलानेवाली यशोदा देवी व पूनम देवी ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से हम कीड़ों से परेशान थे। अब नवागढ़ जंगल से पत्ता के खत्म होने के कारण कीड़े भी यहां से दूसरे जंगल की ओर चले गये है। इसलिए आज से हमलोग दुकान खोले है। 

पांच दशक में पहली बार देखा कीटों का आतंक: राजेन्द्र शाही मुण्डा
एक सप्ताह बाद खुला नवागढ़ बाजार
जिला परिषद सदस्य राजेन्द्र शाही मुण्डा ने बताया कि कीटों के इस हमले में सखुआ के पेडों से पत्तें तो गायब ही हुए अनेक पेड़ भी सूख गये है। लाखों लाख की संख्या में ये कीट एक जंगल को चट करने के बाद दूसरे जंगल की ओर बढ़ रहे है। पांच दशक में पहली बाद कीटों का ऐसा आतंक देखा है। वनविभाग इन कीटों को जंगलों से भगाने का प्रयास करें। सखुआ के पेड़ों से अचानक से पत्ता के गायब होने से सैकड़ों परिवार के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। ये परिवार अपने आजिविका के लिए पूरी तरह से जंगल पर निर्भर है। कीटों के डर से ग्रामीण रूगड़ा खोजने जंगल नही जा रहे है। कुच्चू के ग्रामप्रधान जयशंकर पाहन ने बताया कि जंगल के किनारे से गुजरने पर भी कीड़े शरीर में लटक जा रहे है। कीट पत्ता खाने के दौरान लगातार शोर करते रहते है। वनविभाग कीटों को भगाने के प्रति लापरवाह बना हुआ है। वनरक्षी कृष्ण कुमार महतो ने बताया कि कीटों का यह आतंक एक सपताह से भी अधिक समय से है। पहली बार ऐसा आतंक देखा है। चार-पांच प्रकार के कीट पत्तों को लगातार चट कर रहे है। अनेक पेड़ को सूखने की स्थिति में आ गया है।  

इसे भी पढ़े:विदेशी अमेरिकन आर्मी कीट..


वीडियो देखिए कैसे पत्ते चट कर रहे कीड़े... 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم