|
मुहर्रम जुलूस में शामिल |
angara(ranchi) सेंट्रल मुहर्रम कमेटी ओरमांझी पूर्वी क्षेत्र के तत्वावधान में कुटे फुटबाल मैदान में शनिवार को मेला सह ताजिया मिलन समारोह का आयोजन किया गया।मेले में 10 गांवों का मोहर्रम जुलूस अपने-अपने खलीफाओं व अंजुमन कमेटी के नेतृत्व में रंग-बिरंगी ताजिया और इस्लामी अलम के साथ पहुंचा था। इस अवसर पर अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।इसमें बुजुर्गों,युवकों और बच्चों ने तलवार, फरसा, लाठी और भाले का हैरत अंगेज खेल का प्रदर्शन किया। आयोजन कमेटी ने कुटे की ओर से बेहतर खेल का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों और उनके मुहर्रम कमेटी को तलवार देकर सम्मानित किया।
बेहतर प्रदर्शन करनेवाले खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत |
करतब दिखाते खिलाड़ी |
इससे पूर्व आयोजन समिति ने अतिथियों का स्वागत पगड़ी पहना कर और तलवार भेंट कर किया। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रामटहल चौधरी व विशिष्ट अतिथि खिजरी विधायक राजेश कच्छप थे। रामटहल चौधरी ने मुहर्रम को अमन व शांति का संदेश देने वाला पर्व बताया। विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि मुहर्रम का पर्व त्याग, बलिदान और अधर्म पर धर्म की जीत का संदेश देता है।
|
मंचासीन अतिथि |
संचालन पूर्व उपप्रमुख मुंतजीर अहमद रजा व पंसस अमीर हमजा अंसारी ने संयुक्त रूप से किया। अतिथि के रूप में सिल्ली डीएसपी ख्रिस्टोफर केरकेट्टा, ओरमांझी बीडीओ विजय कुमार सोनी, सिकिदिरी थाना प्रभारी सत्यप्रकाश रवि, एसआई अरुण कुमार सिंह, उपप्रमुख रिजवान अंसारी, जिप सदस्य सरिता देवी, कांग्रेस नेता फारूक खान, कुटे मुखिया बालमती देवी, बालक महतो, रतन महतो, कैलाश पाहन, खालिक खान, नाजिर खान उपस्थित थे।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.