GA4-314340326 बोंगईबेड़ा के गंगाघाट मैदान में आजसू पार्टी द्वारा आयोजित फुटबाल टुर्नामेंट की चैंपियन बनी बानपुर की टीम

बोंगईबेड़ा के गंगाघाट मैदान में आजसू पार्टी द्वारा आयोजित फुटबाल टुर्नामेंट की चैंपियन बनी बानपुर की टीम

चैंपियन बानपुर की टीम
angara(ranchi) बोंगईबेड़ा के गंगाघाट मैदान में सोमवार को आजसू पार्टी द्वारा पंचायत स्तरीय एक दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का चैंपियन बानपुर की टीम बनी। खिताबी मुकाबले में बानपुर ने बोंगइबेड़ा टीम को पेनाल्टी शूटआउट में 4-3 से हराया। प्रतियोगिता में छह टीमें शामिल हुई। मुख्य अतिथि आजसू पार्टी के पूर्व खिजरी विस प्रत्याशी पारसनाथ उरांव ने विजेता टीम को नकद 2000, उपविजेता टीम नकद 1500 व तीसरे स्थान पर रही टीम को नकद 1000 के अलावा  जर्सी सेट व फुटबाल देकर पुरस्कृत किया। 

पारसनाथ उरांव ने दिया नारा "आजसू लाओ झारखंड बचाओ"
फुटबाल का किक मारकर टुर्नामेंट का उदघाटन करते पारसनाथ उरांव
पारसनाथ उरांव ने आजसू लाओ झारखंड बचाओ का नारा दिया। कहा कि आजसू पार्टी आंदोलन की उपज है और झारखंड अलग के बाद हमारे झारखंडी युवाओं के साथ धोखा हुआ है। इनकी प्रतिभा को सरकार दबाने का प्रयास किया है। हेमंत सरकार युवाओं को नौकरी और रोजगार देने के नाम से छल रही है। युवाओं का यह शोषण आजसू पार्टी बर्दाश्त नही करेगी। अब समय आ गया है 2024 में झारखंड की दिशा और दशा बदलने के लिए युवाओं को आगे आना होगा। 
इनकी रही उपस्थिति
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष जलनाथ चौधरी, अनगड़ा प्रखंड अध्यक्ष जगरनाथ महतो, अर्जुन राम, आजसू पंचायत प्रभारी सुरेंद्र महतो, पंचायत अध्यक्ष गणेश उरांव, महिला पंचायत अध्यक्ष देवकी देवी, मनोज उरांव, सुनील उरांव, बिरसा उरांव, बासुदेव उरांव, राजेश तिर्की, संदीप उरांव, प्रदीप महतो, संदीप तिर्की, प्रकाश तिर्की, आकाश उरांव, पवन महतो, चेतलाल महतो, लीलावती देवी, ज्योति मुंडा, पूनम देवी आदि उपस्थित थे। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم