|
सीआईटी के विद्यार्थी |
Angara (Ranchi) कैंब्रिज इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी रांची के इलेक्टिकल एवम इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग (ट्रिपल ई) के चौथे समेस्टर के विद्यार्थियों ने गुरूवार को टाटीसिलवे विद्युत सबस्टेशन का शैक्षणिक् भ्रमण किया। विद्यार्थयों ने सबस्टेशन के कार्यप्रणाली का विस्तृत रूप से अध्ययन किया। मौके पर विद्युत सब स्टेशन के सहायक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर पंकज कुमार ने सब स्टेशन का विस्तृत भ्रमण कराया तथा 33केवीए/11केवीए, स्काडा ऑटोमेशन द्वारा सब स्टेशन के कार्यप्रणाली का निरीक्षण एवं कंट्रोल के बारे में विस्तृत जानकारी दी। मौके पर शिक्षक डा नैयर मुमताज़ ने विद्यार्थियों को मोटिवेट करते हुए कहा कि अभी का युग प्रैक्टिकल करने व गहराई से अध्यन करने का युग है। विद्यार्थियों के साथ प्रो श्वेता सोनाली ढाल, पीपी दास, नसीम अंसारी, विद्युत सब स्टेशन के आपरेटर नरेश कुमार महतो, विकास टोप्पो, वीरेंद्र सिंह, संतोष मिश्रा आदि मौजूद रहे।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.