GA4-314340326 गोंदलीपोखर में कैंसर जागरूकता अभियान चलाया

गोंदलीपोखर में कैंसर जागरूकता अभियान चलाया

हेल्थ केंप
 angara(ranchi) कैंसर जागरूकता अभियान को लेकर रविवार को गोंदलीपोखर लैंपस में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसका आयोजन मिशन बदलाव झारखंड स्वास्थ्य मिशन, रांची व पीएसएम हेल्थ केयर फाउंडेशन के सौजन्य से किया गया। 120 रोगियों की ब्लड प्रेशर, शुगर जांच, जेनरल रोग जांच, हियरिंग जांच, नेत्र जांच, दांत जांच, स्त्री एवम प्रसूति रोग जांच कर इनके बीच दवा का वितरण किया गया। रोगियों की स्वास्थ्य जांच कैंसर रोग विशेषज्ञ डा. प्रवीर सिंह मुंडा, बूटी मोड़ स्थित इन्द्रा अस्पताल के निदेशक डा. उषा पांडे, डा. पी. कुमार, स्पीच एंड हियरिंग सेंटर के अनीस कुमार, अंकित कुमार, संदीप कुमार, श्रेष्ठ नेत्र चिकित्सालय के मैनेजर आशुतोष मिश्रा, श्यामल चटर्जी, ईरशाद, जितेन्द्र मंडल, व्यास ओरल केयर के निदेशक सौरभ प्रियदर्शी तिवारी, डा. मेधा कनौजिया, पम्मी सिन्हा ने की। लोगों को कैंसर से बचाव, लक्ष्ण व इसके इलाज के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। शिविर के आयोजन में झारखंड स्वास्थ्य मिशन रांची के अध्यक्ष संतोष सोनी, सचिव अश्वनी लैंपस अध्यक्ष रोहित करमाली, अधिवक्ता भास्कर कुमार महतो, मनीष नायक, अनिल कुमार, भूषण भगत, राज, शशि मुंडा, टाटी मुखिया कृष्णा पाहन, राजकमल भुट्ट, रामजीत चौधरी, नवीन किशोर नायक, रंजीत लोहरा का योगदान रहा। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم