GA4-314340326 गेतलसूद के बिरहोर टोली में 200 जरूरतमंदों के बीच हुआ राशन पैकेट का वितरण

गेतलसूद के बिरहोर टोली में 200 जरूरतमंदों के बीच हुआ राशन पैकेट का वितरण

जरूरतमंद को सूखा राशन देते 
Angara (Ranchi)  गेतलसूद स्थित आदिम जनजाति बिरहोर कालोनी में बिरहोर परिवार सहित दो सौ जरूरतमंदों के बीच गुरूवार को सूखा राशन पैकेट का वितरण किया गया। वितरण मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश महामंत्री डा. प्रदीप कुमार वर्मा, विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जैलेन्द्र कुमार महतो, भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र महतो व गेतलसूद मुखिया शान्ति मुंडा थे। भाजपा कार्यसमिति सदस्य जैलेन्द्र कुमार महतो पहल पर सूखा राशन की व्यवस्था सरला बिड़ला विवि महिलोंग के विद्यार्थियों ने आपसी सहयोग से इकटठा किया था।

सामाजिक दायित्व के तहत सरला विवि के बच्चों ने इकटठा  किया राशन का पैकेट: डा. प्रदीप वर्मा
सूखा राशन लिए जरूरतमंदों के साथ प्रदीप वर्मा
डा. प्रदीप वर्मा ने कहा की विवि के छात्र-छात्राओं ने अपने समाजिक दायित्व के तहत जरूरतमंदों के लिए सूखा राशन की व्यवस्था की है। पैकेट में चावल, तेल, नमक, चीनी, टूथपेस्ट आदि खाद्य सामग्री थी। जैलेन्द्र कुमार महतो ने कहा कि गरीबों की सेवा से ईश्वर के करीब पहुंचा जा सकता है। सामाग्री पाने वालों में आदिम जनजाति बिरहोर के अतिरिक्त बुकी, बलौरा के वृद्ध महिला और पुरुष शामिल है। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि कामेश्वर महतो, उपमुखिया शंकर बैठा, गौरीशंकर मुंडा, सरला विवि के डीन संदीप कुमार, अमित कुमार ने भी सामग्री का वितरण किया।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم