GA4-314340326 लोवापीढ़ी में तीन माह से ठप्प है पेयजल आपूर्ति

लोवापीढ़ी में तीन माह से ठप्प है पेयजल आपूर्ति

खराब जलमीनार
Silli (Ranchi)  सिल्ली रेलवे स्टेशन के समीप लोवापीडी गांव  का एक भाग में जल नल योजना से लगे  सोलर आधारित जलमीनार पिछले 3 माह से खराब पड़ा हुआ है। अब यह शोभा की वस्तु बना हुआ है। लेकिन इसका अनुपालन नहीं किया जा रहा है। 14वें वित्त आयोग एवं पीएचईडी विभाग की राशि से निर्मित लाखो की लागत से बना सोलर जल मीनार तेज हवा आंधी से खराब होने के कारण पीने के पानी के लिए लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जल मीनार के खराब हो जाने से लोगों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है । जबकि नियमानुसार जल मीनार का मेंटेनेंस एजेंसी को ही 5 वर्षों तक करना है। जहां एक ओर पानी की समुचित व्यवस्था ग्रामीणों को मिले इसके लिए नल जल योजना पर पैसे खर्च कर रही है वहीं दूसरी ओर दर्जनों सोलर जलमीनार का खराब होना और उनकी मरम्मति पर ध्यान ना देना विभागीय कर्मियों की उदासीनता को दर्शाता है।ग्रामीण  हराधन कालिंदी, अनूप कालिंदी, आसित मोदक, कमलेश महतो, संजय कुमार समेत अन्य ग्रामीणों ने कहा है कि सिल्ली विधायक से मिलकर समस्या से अवगत कराते हुए खराब पड़ी जलमीनार की मरम्मत कराने की मांग रखेंगे। विभाग के कनीय अभियंता जीत मोहन सिंह मुंडा से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य के 2 महीने के बाद से यह खराब है जिसकी सूचना संवेदक को दे दी गई है परंतु संवेदक द्वारा लापरवाही की जा रही है। इस पर कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को पत्राचार किया गया है।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم