|
ओबर गांव में पहुंचा हाथी |
angara(ranchi) हाथियों के कारण शनिवार को अनेक गांवों में दिन में ही कफर्यू लग गया। शनिवार को दिनभर हाथियों का यह समूह ओबर गांव के जंगल में था। इससे आसपास के गांवों कुच्चू, बीसा, बेंती, कामता, डीमरा, टाटी, सुरसू, सिंगारी आदि गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। जंगली हाथियों की वजह से इन गांवों में दिन में ही कफर्यू लग गया। ग्रामीण अपने अपने घरों में बंद हो गये। दिनभर अनेकों बार कुछ साहसी युवकों के द्वारा हाथी को इस क्षेत्र से खदेड़ने का प्रयास किया गया। लेकिन हाथी टस से मस नही हुआ।
हाथियों को भगाने के प्रति वनविभाग बना हुआ है लापरवाह: जैलेन्द्र कुमार महतो |
जैलेन्द्र कुमार |
इधर भाजपा झारखंड प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जैलेन्द्र कुमार महतो ने वन विभाग के पीसीसीएफ को पत्र लिखकर क्षेत्र से हाथियों के इस समूह को खदेड़ने की मांग की है। जैलेन्द्र कुमार महतो ने बताया कि इस मामले को लेकर वन विभाग पूरी तरह से इस मामले में उदासीन बना हुआ है। एक बार भी वनविभाग की ओर से इन क्षेत्रों से हाथियों को खदेड़ने को लेकर कोई पहल नही की गई है। ओबर के ग्रामीण सुखदेव लोहरा ने बताया कि दिनभर हाथियों का यह समूह ओबर गांव के पास रहा। लोग काफी डरे हुए है। विभाग इस क्षेत्र से हाथियों को खदेड़ने की व्यवस्था करे।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.