GA4-314340326 एक्सप्रेस-वे निर्माण के लिए ईद-गोला मार्ग को किया बंद, विरोध के बाद खोला गया मार्ग

एक्सप्रेस-वे निर्माण के लिए ईद-गोला मार्ग को किया बंद, विरोध के बाद खोला गया मार्ग

रास्ता बंद का लगाया गया बोर्ड
angara(ranchi)  भारतामाला प्रोजेक्ट के तहत बनाया जा रहा ओरमांझी-धनबाद एक्सप्रेस वे निर्माण के लिए मंगलवार को ईद-गोला मार्ग को कुल्ही के पास बंद कर दिया गया। जिसका इस मार्ग में होटल चलाने वाले संचालकों के साथ साथ ग्रामीणों ने भारी विरोध किया। दुकानदारों के विरोध के बाद मार्ग को फिर से खोल दिया गया। कुल्ही के पास बीच मार्ग में मिटटी गिराकर मार्ग को अवरूद्ध किया गया। एक सप्ताह पहले से ही इस मार्ग में भारी वाहनों व ट्रकों का परिचालन बंद करा दिया गया है। ओरमांझी ब्लाक चौक के पास बेरियर लगाकर भारी वाहनों की आवाजाही को पूरी तरह से बंद कर दिया गया। लेकिन छोटे व हल्के वाहन अभी भी इस मार्ग से गोला जा रहे है। लेकिन मार्ग को बंद कर दिये जाने से सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया। वाहनों के आवागमन बंद होने से इस मार्ग के दर्जनों ढाबा, होटल व रेस्टूरेंट बंद हो जाते। सैकडों परिवारों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो जाती। इसी का होटल संचालकों ने विरोध किया। 

जब भी मार्ग को किया गया बंद हमेशा हुआ विरोध
अवरूद्ध किया गया मार्ग
नाम नही छापने की शर्त पर कई होटल संचालकों ने बताया कि एक्सप्रेस वे निर्माण के लिए सालों भर इस मार्ग को बंद रखने की कवायद की जा रही है। यह गलत है। किसी भी एक्सप्रेस-वे निर्माण के लिए सर्विस रोड को बंद नही किया जाता है। लेकिन एक साजिश के तहत बार बार रोड को बंद किया जाता रहा है। ज्ञात हो कि इससे पूर्व भी चार बार मार्ग को अवरूद्ध किया गया था। लेकिन हर बार होटल संचालकों व ग्रामीणों के विरोध से रोड को खोलना पड़ा था। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم