|
मृतक करमसिंह बेदिया |
Angara (Ranchi) अनगड़ा प्रखंड के कुच्चू के कामता रासाबेड़ा में शुक्रवार की दोपहर में जंगली हाथी ने
करम सिंह बेदिया (55) नाम के एक व्यक्ति को कुचलकर मार दिया। करमसिंह बैल चराने पहाड़ी की तरफ गया था। इसी दौरान जंगली हाथी ने उसपर हमला कर पैरों से कुचल कर जख्मी कर दिया। करम सिंह दर्द से चिल्लाता रहा, हाथी के जाने के बाद ग्रामीणों ने घायल को उठाकर इलाज के लिए अस्पताल ले जने लगे। रास्ते में ही करमसिहं की मौत हो गई। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी। समाजसेवी नरेश बेदिया की सूचना पर वन विभाग व पुलिस मौके पर पहुंची।
प्रभारी वनपाल नीतिन गुप्ता ने मृतक के स्वजन को तत्काल सहायता के रूप में 20 हजार रुपये नकद प्रदान किया। नरेश बेदिया ने कहा कि क्षेत्र के लोग जंगली हाथियों के आंतक में जी रहे हैं, शाम होते ही क्षेत्र में स्वतः कर्फ्यू लग जाता है, अब तो हाथी दिन में भी हमला कर रहे है। इधर
भाजपा नेता जैलेन्द्र कुमार महतो ने पीसीसीएफ को पत्र लिखकर क्षेत्र के ग्रामीणों को हाथियों के आंतक से निजात दिलाने के लिए आवश्यक कार्यवाई करने की मांग की है।
ग्राम प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष उमेश बड़ाईक ने कहा कि जंगली जानवरों के आंतक से क्षेत्र की जनता त्रस्त है, लेकिन वन विभाग सोया हुआ है।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.