GA4-314340326 पूर्व विधायक सीमा महतो ने कहा- जनता के लिए शहीद भी होना पड़े, तो गम नहीं

पूर्व विधायक सीमा महतो ने कहा- जनता के लिए शहीद भी होना पड़े, तो गम नहीं

लोवादाग गांव में भृगु महतो की बेटी की शादी में शामिल पूर्व विधायक सीमा महतो।

Anup Mahto/ Silli (Ranchi): लोकतांत्रिक राजनीति में कॉरपोरेट घरानों की घुसपैठ गंभीर चिंता का विषय है। क्योंकि, जिन्हें जनता अपना प्रतिनिधि चुनती है, उनमें से बहुत से नेता निजी कंपनियों के दलाल बन जाते हैं। राजनीतिक व्यवस्था के चरित्र को बदलने के लिए युवाओं को आगे आना होगा, तभी राजनीति को पेशा माननेवाले नेताओं की दुकानें बंद होंगी। उक्त बातें पूर्व विधायक सीमा महतो ने कहीं। वे सिल्ली के लोवादाग गांव में भृगु महतो की सुपुत्री की शादी समारोह में शामिल होने आई थीं। इसी दौरान मीडिया से बातचीत कर रही थीं।

अमित महतो को राजनीतिक साजिश के तहत जेल भेज गया 

सीमा महतो ने कहा कि पूर्व विधायक और उनके पति अमित महतो को राजनीतिक साजिश के तहत जेल भेजा गया है। हालांकि, इससे हम डरनेवाले नहीं हैं। जनता के अधिकारों के लिए लड़ते रहेंगे, क्यों न शहीद होना पड़े। बड़े-बड़े नेता, मंत्री व पूर्व मंत्री ने विधानसभा का घेराव किया है। लाठी-डंडे चले और उन्हें धारा 353 में बेल मिली, जबकि पूर्व विधायक अमित महतो शांतिपूर्वक अपनी मांग रखे थे और उन्हें जेल भेज दिया गया है।

Former MLA Seema Mahato said - even if you have to become a martyr for the public, then there is no sorrow

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم