KANKE (RANCHI)। नर्सिंग के क्षेत्र में बेहतर करियर बनाने के इच्छुक प्रशिक्षित युवक - युवतियों के लिए कांके ब्लॉक ऑफिस के समीप जयपुर नर्सिंग क्लासेज कोचिंग सेंटर का शुभारंभ सोमवार को किया गया। नर्सिंग डिग्री हासिल करने वाले स्टूडेंट्स यहां एडमिशन लेकर विभिन्न सरकारी विभागों में नर्सिंग पदाधिकारी के पद के लिए आयोजित होने वाली अलग -अलग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी बेहतर मार्गदर्शकों के देखरेख में कर सकेंगे। इसके डायरेक्टर मुकेश कुमार सैनी ने बताया कि राजधानी में रिम्स सहित अन्य कॉलेज से नर्सिंग की पढ़ाई पूरी करने वाले छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं में पिछड़ रहे हैं। ऐसे में उनको एक्सपर्ट क्वालिफाइड फैकल्टी द्वारा एम्स के नॉर्सेट, जेएसएससी, जिपमर, सीआईपी, पीजीआई, आरआरबी, सीआरपीएफ, आरएमएल, ईएसआईसी, निमहांस जैसी संस्थाओं के लिए होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए रेगुलर क्लासेज, वीकली प्रैक्टिस टेस्ट पेपर तथा एमसीक्यू के प्रिंटेड नोट्स के द्वारा तैयार किया जाएगा। एडमिशन संबंधी जानकारी के लिए मोबाईल नंबर 7878159109 पर संपर्क कर सकते हैं।
कांके ब्लॉक में खुला जयपुर नर्सिंग क्लासेज कोचिंग सेंटर
Kanke
0
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.