GA4-314340326 सैनिकों के अटूट समर्पण व देशभक्ति की मिशाल है कारगिल विजय: कर्नल अखौरी रंजन सिन्हा

सैनिकों के अटूट समर्पण व देशभक्ति की मिशाल है कारगिल विजय: कर्नल अखौरी रंजन सिन्हा

कारगिल विजय दिवस मनाता उषा मार्टिन विवि अनगड़ा
Angara (Ranchi) कारगिल विजय दिवस के मौके पर बुधवार को उषा मार्टिन विवि अनगड़ा में अमर बलिदानी हवलदार शशि भूषण पांडे की पत्नी अंकिता पांडे को सम्मानित किया। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) विंग और उषा मार्टिन यूनिवर्सिटी (यूएमयू) के यूबीए सेल ने संयुक्त रूप से किया। साथ ही कारगिल युद्ध में शामिल होने वाले पचास बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी गई। विवि प्रबंधन ने इनके सर्वोच्च बलिदान को स्मरण किया। मुख्य अतिथि रिटायर कर्नल अखौरी रंजन सिन्हा थे। कर्नल अखौरी बांग्लादेश युद्ध में भाग लेने के अलावा, 1974-1980 तक उग्रवाद विरोधी अभियानों के दौरान मिजोरम और नागालैंड में सेना का नेतृत्व किया था। 

देशभक्ति का यह जज्बा और कहीं नहीं मिलेगा: कर्नल अखौरी


सेवानिवृत्त कर्नल अखौरी रंजन सिन्हा
कर्नल अखौरी ने कारगिल युद्ध में हमारे वीर सैनिकों द्वारा किए गए सर्वोच्च बलिदानों और हमारे राष्ट्र की सुरक्षा में उनके साहस और समर्पण को याद कराया। कहा कि देश के प्रति सैनिकों के अटूट समर्पण व देशभक्ति की मिशाल है कारगिज विजय। सैनिकों की प्रतिबद्धता के कारण ही ऊंची पहाड़ी में बैठे पाकिस्तानी घुसपैठिए पर हम विजय पा सके। देशभक्ति का यह जज्बा और कही नहीं मिलेगा। कर्नल अखौरी श्रद्धांजलि मार्च पास्ट में शामिल हुए। मौके पर संकल्प सभा का आयोजन हुआ। जिसमें सभी ने देशभक्ति व राष्ट्रवाद का संकल्प लिया। विवि प्रबंधन के द्वारा कर्नल अखौरी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रो. चांसलर प्रो. एससी गर्ग, डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. लीना श्रीवास्तव, अकादमिक डीन प्रो. हिमांशु नारायण, डॉ. अभिषेक पांडे, एनएसएस समन्वयक डॉ. शुभ्रा शेखर चक्रवर्ती, डा. जागेश रंजन, डॉ. लोपामुद्रा सत्पथी, कृषि संकाय के एचओडी और उन्नत भारत अभियान के समन्वयक उपस्थित थे। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم