GA4-314340326 जैप टू परेड ग्राउंड परिसर में एसोसिएशन आफ रिटायर्ड आईपीएस आफिसर के सदस्यों ने किया पौधरोपण

जैप टू परेड ग्राउंड परिसर में एसोसिएशन आफ रिटायर्ड आईपीएस आफिसर के सदस्यों ने किया पौधरोपण

पौधरोपण करते एरिप्सको के अधिकारी
angara(ranchi)  एसोसिएशन आफ रिटायर्ड आईपीएस आफिसर(एरिप्सको) के द्वारा शनिवार को चतरा स्थित जैप टू परेड ग्राउंड परिसर में पौधरोपण किया गया। कुल तीस अधिकारियों ने महोगनी के पौधे रोपे। इसका उदघाटन अध्यक्ष झारखंड के पूर्व डीजीपी आरआर प्रसाद ने की। वनविभाग व जैप टू के द्वारा आयोजित वन महोत्सव को लेकर पौधरोपण किया गया। आरआर प्रसाद ने कहा कि पौधरोपण का उददेश्य समाज को संदेश देने के लिए है। हमें अपने आप को रिटायर्ड नही समझना है। हमारे पास जो ज्ञान है उसे समाज को बांटना है। 

जीवन की सीख से समाज को बताये: पूर्व डीजीपी डीके पांडेय

पौधरोपण में शामिल अधिकारी
पूर्व डीजीपी डीके पांडेय ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से हमारा सामाजिक गतिविधि बनी रहती है। हमें अपने जीवन के सीख से समाज को देने की जरूरत है। इस अवसर पर डीएफओ श्रीकांत शर्मा, रेंजर राजेश कुमार सहित पूर्व आईपीएस अधिकारी एरिप्सको के सचिव रामचन्द्र राम, लक्ष्मण प्रसाद सिंह, शीतल उरांव, पूर्व पीसीसीएफ पीके वर्मा, आरके मलिक, पीके नायडू, रंजीत प्रसाद, सुधीर कुमार झा, उपेन्द्र कुमार, हेमंत टोप्पो के अलावा जीपी प्रभारी चंदर यादव, सिमोन किस्पोटटा, जैप टू पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर महतो, मुचीलाल महुआ, प्रवीण महतो, उमा भंडारी, मुकेश कुमार, अशोक निराला, सतदेव महतो, बिनोद कुमार सहित अन्य उपस्थित थे। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم